कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता है. फिलहाल इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच क्या चल रहा है. वायरल हो रहे ताजा वीडियो में कहानी कुछ और ही दिख रहा है. जब मस्क मेलोनी को देखकर शर्माते हैं. व्हाइट हाउस में इटली पीएम जियोर्जिया मेलोनी से मिलते समय एलन मस्क को शरमाते देखा गया. हालांकि पिछले साल मस्क ने डेटिंग की अफवाहों का सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों के बीच जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक, टेस्ला और एक्स के मालिक अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एलोन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी गुरुवार को व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा के बाद से वह सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि टेस्ला के सीईओ मुलाकात के दौरान शर्माते हुए दिखें. इटली प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्च स्तरीय बैठक के लिए वाशिंगटन में थे. चलिए जानते हैं पूरे वीडियो में क्या है.
इस वीडियो को मेलोनी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. वीडियोे में साफ दिख रहा है. मस्क और मेलोना एक दूसरे को गले मिल कर गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. मेलोनी से अलग होते ही मस्क उन्हें शर्माते हुए निहारने लगते हैं. उनके चेहरे के हाव भाव से लग रहा था जैसे कि वो कह रहे हों कि आप बहुत सुंदर दिख रही हैं. इस वीडियो को अपलोड करने के साथ कैप्शन दिया गया है. अपने दोस्ट एलन मस्क को दोबारा वाशिंगटन डीसी में देख कर खुशी हुई.
Contenta di rivedere a Washington il mio amico @elonmusk pic.twitter.com/phKTwTcXyz
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) April 18, 2025
इंटरनेट पर प्रतिक्रिया देने में ज्यादा समय नहीं लगा. यूजर्स ने मस्क के शर्मीले चेहरे को नोटिस कर लिया और कमेंट करने लगे. कहा कि 'क्या यह सिर्फ़ हम ही हैं, या एलन भी बहुत ज़्यादा प्रभावित दिख रहे हैं?' एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पूछा.
एक और ने कहा, 'एलोन को उस पर क्रश है. यह बहुत स्पष्ट है.' अन्य लोगों ने उनकी केमिस्ट्री के बारे में अटकलें लगाते हुए मज़ाक किया कि 'प्यार हवा में है.'
यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़ी ने लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. पिछले साल भी एक समारोह के दौरान एक वायरल तस्वीर वायरल हुई थी. जिसनें डेटिंग की खबरों को हवा दी हैं.