menu-icon
India Daily

X के मालिक मस्क ने ब्राजील के खिलाफ खोला मोर्चा, उठाने जा रहे ये कदम

Elon Musk: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से प्रमुख लोगों के अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने आदेश न मानने पर दैनिक जुर्माना लगाए जाने की भी धमकी दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk

Elon Musk: स्पेसएक्स के फाउंडर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाने का मन बना लिया है. दरअसल कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि कंपनी देश के प्रमुख लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दे. इसके अलावा कोर्ट ने अपने फैसले से जुड़ी कॉपी भी कंपनी को देने से मना कर दी. 

एक्स पर ट्वीट करते हुए मस्क ने जानकारी दी कि ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमें बड़े राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ सकता है यहां तक कि हमें ब्राजील में अपनी कंपनी के कई ऑफिसेज को भी बंद करना पड़ सकता है. हम कोर्ट के फैसले को कानूनी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हम यह कदम उठाएंगे. 

सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि ब्लॉकिंग आदेश क्यों जारी किए गए हैं. इसके अलावा कंपनी को प्रभावित खातों का विवरण देने से रोक दिया गया है. कंपनी ने कहा कि कोर्ट ने आदेश न मानने पर या विफल रहने पर डेली फाइन लगाने की भी धमकी दी है. 

एलन मस्क ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अलेक्जेंड्रे डी मोरेस के फ्री स्पीच क्रैकडाउन पर एक यूजर के पोस्ट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस जज ने बड़े पैमाने पर फाइन लगाया है. साथ ही कर्मचारियों को अरेस्ट करने और ब्राजील में एक्स तक उनकी पहुंच को बंद करने की धमकी दी है.  मोरेस ने पिछले साल सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और अल्फाबेट के गूगल के अधिकारियों की भी जांच का आदेश दिया था.