menu-icon
India Daily

'मैं 3000 साल पुराना टाइम-ट्रैवलर पिशाच एलियन हूं', दुनिया के सबसे अरबपति एलन मस्क के दावे से चौंके लोग

मस्क ने कहा कि वह एक '3000 साल पुराना टाइम ट्रैवल करने वाला पिशाच एलियन' हैं. इस दावे ने उनके लाखों फॉलोअर्स और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. उनके इस दावे पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Elon Musk

 Elon Musk News: स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही ट्विटर पर एक अजीब और दिलचस्प दावा किया है. मस्क ने कहा कि वह एक '3000 साल पुराना टाइम ट्रैवल करने वाला पिशाच एलियन' हैं. इस दावे ने उनके लाखों फॉलोअर्स और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है.

मैं वास्तव में पिशाच हूं

हमेशा अपनी विशिष्ट टिप्पणियों और बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मस्क ने इस बार एक और चौंकाने वाली बात की. उन्होंने खुद को एक टाइम ट्रैवलिंग पिशाच एलियन बताया और यह भी कहा कि उन्हें कई शताब्दियों से दूसरों की पहचान अपनानी पड़ रही है, जो उनके लिए एक भारी बोझ बन चुका है. मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी यह बात लिखते हुए कहा, 'पूर्ण खुलासा करते हुए, मैं वास्तव में 3000 साल पुराना पिशाच हूं. यह शताब्दियों से इन झूठी पहचानों को अपनाना एक कठिन काम हो गया है!'

मस्क का यह ट्वीट कई लोगों के लिए एक मजाक की तरह था, लेकिन उनके कई फॉलोअर्स ने इसका मजेदार और चतुराई से किया हुआ जवाब दिया. 

क्या एलन मस्क सच में पिशाच एलियन हैं?
मस्क के इस मजाकिया ट्वीट के बाद इंटरनेट पर उनकी टाइम ट्रैवलिंग और पिशाच होने की बात पर जोर-शोर से चर्चा शुरू हो गई. हालांकि, यह बिल्कुल स्पष्ट था कि मस्क ने यह बयान मजाक के तौर पर दिया था, फिर भी सोशल मीडिया पर उनकी बात को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोग इसे केवल एक हल्के-फुल्के मजाक के रूप में देख रहे थे, जबकि कुछ ने इसे उनके अनोखे व्यक्तित्व का हिस्सा मान लिया.

जमकर आ रहे कमेंट

मस्क के इस दावे पर उनके एक फॉलोअर ने सवाल किया, 'क्या आप इसलिए नहीं सोते क्योंकि आप एक पिशाच हैं?' तो मस्क ने जवाब दिया, 'मैं एक टाइम ट्रैवलिंग पिशाच हूं!' इसके बाद, एक और ट्वीट में मस्क ने खुद को 'टाइम ट्रैवलिंग, पिशाच एलियन' बताया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनका यह दावा केवल मजाक था.