menu-icon
India Daily

2.5 मिलियन डॉलर चाइल्ड सपोर्ट देने के बाद भी Elon Musk पर लगे गंभीर आरोप, जानें एश्ले का क्या है कहना?

एलन मस्क और इंफ्लुएंसर ऐशली सेंट क्लेयर के बीच पितृत्व विवाद चर्चा में है. सेंट क्लेयर ने मस्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने चाइल्ड सपोर्ट में 60 प्रतिशत कटौती की. मस्क ने आरोपों से इनकार किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
 Elon Musk paternity dispute
Courtesy: social media

Elon Musk Paternity Dispute: टेक्नोलॉजी के बड़े नाम एलन मस्क ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने इंफ्लुएंसर ऐशली सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर चाइल्ड सपोर्ट के रूप में दिए हैं. सेंट क्लेयर का आरोप है कि वह मस्क के 13वें बच्चे की मां हैं, हालांकि मस्क ने इस 6 महीने के बच्चे की पेरेंटिंग पर सवाल उठाया है.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मार्च 31 को लिखा, 'मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं, लेकिन मुझे यह जानने में कोई आपत्ति नहीं है. कोर्ट का आदेश जरूरी नहीं है.' इसके बाद उन्होंने कहा, 'यह न जानते हुए भी, मैंने ऐशली को 2.5 मिलियन डॉलर दिए हैं और उन्हें 500,000 डॉलर प्रति वर्ष भेज रहा हूं.'

चाइल्ड सपोर्ट में '60 प्रतिशत कटौती'

मस्क का यह बयान एक वीडियो के जवाब में था, जिसमें फॉर-राइट एक्टिविस्ट लौरा लूमर ने बताया कि सेंट क्लेयर ने अपनी टेस्ला मॉडल एस बेची है, क्योंकि मस्क ने चाइल्ड सपोर्ट में '60 प्रतिशत कटौती' की थी. वीडियो में सेंट क्लेयर ने मस्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी आवाज दबाने के लिए आर्थिक रूप का सहारा लिया है. इस पर मस्क ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या उन्होंने पैसे कम किए थे.

सेंट क्लेयर का 'X' पर रिएक्शन

कुछ ही घंटों बाद, सेंट क्लेयर ने 'X' पर रिएक्शन दी और लिखा कि मस्क ने पितृत्व की पुष्टि करने के लिए DNA टेस्ट करने से इनकार कर दिया था. सेंट क्लेयर ने कहा, 'हमने आपसे पहले ही यह टेस्ट करने के लिए कहा था, लेकिन आपने पैसे भेजने की बजाय मुझसे नियंत्रण बनाए रखने और सजा देने के लिए अधिकांश पैसे वापस ले लिए.'

यह सब फरवरी में शुरू हुआ था, जब सेंट क्लेयर ने घोषणा की कि उनका और मस्क का एक बच्चा है और बाद में न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में एकल अभिभावक के रूप में कस्टडी का मामला दायर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क ने केवल तीन बार बच्चे से मुलाकात की और उसकी देखभाल में कोई हिस्सा नहीं लिया.