menu-icon
India Daily

'ट्रंप चुनाव न जीते तो यह आखिरी चुनाव होगा', यह क्या बोल गए SpaceX के सीईओ मस्क

Elon Musk: एलन मस्क ने रविवार को कहा कि अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में नहीं जीतते तो यह देश का अंतिम चुनाव होगा. मस्क ने ट्रंप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें चुनना ही अमेरिका में लोकतंत्र को बचाने का एकमात्र उपाय है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk
Courtesy: Social Media

Elon Musk: अरबपति एलन मस्क ने रविवार को कहा कि अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगामी संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) राष्ट्रपति चुनावों में सत्ता में नहीं आते हैं तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा.  पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन करते हुए मस्क ने कहा कि ट्रंप को चुनना ही अमेरिका में लोकतंत्र को बचाने का एकमात्र तरीका है.  उन्होंने एक्स पर एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि बहुत कम अमेरिकियों को एहसास है कि अगर ट्रंप नहीं चुने गए तो यह आखिरी चुनाव होगा. लोकतंत्र के लिए खतरा होने के बजाय वह इसे बचाने का एकमात्र तरीका है! 

स्पेसएक्स के सीईओ ने आगे जो बाइडन के नेतृत्व वाली सरकार पर स्विंग स्टेट्स में चुनाव जीतने के लिए अवैध प्रवासियों को देश का नागरिक बनाने का आरोप लगाया.  एक्स सीईओ ने कहा कि अगर हर साल 20 में से 1 अवैध नागरिक भी  यूएस का नागरिक बन जाता है जिसे डेमोक्रेट्स जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं तो 4 साल में करीब 2 मिलियन नए वैध मतदाता बनेंगे.  स्विंग स्टेट्स में वोटिंग मार्जिन अक्सर 20 हजार वोट से कम होता है.  इसका मतलब है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी सफल होती है तो कोई और स्विंग स्टेट्स नहीं होगा!

 

एक दल वाला राज्य बन जाएगा यूएस

मस्क ने आगे कहा कि बाइडन प्रशासन शरणार्थियों को स्विंग राज्यों में भेज रहा है जो अंततः लोकतंत्र को ध्वस्त कर देगा और अमेरिका को एक दल का राज्य बना देगा. मस्क ने कहा कि बाइडन/हैरिस प्रशासन  शरणार्थियों को सीधे पेंसिल्वेनिया, ओहियो, विस्कॉन्सिन और एरिजोना जैसे स्विंग राज्यों में भेज रहा है जिन्हें नागरिकता के लिए तेजी से ट्रैक किया जाता है. यह हर चुनाव जीतने का एक निश्चित तरीका है.  अमेरिका एक-पक्षीय राज्य बन जाता है और लोकतंत्र खत्म हो जाता है. 

ट्रंप कैबिनेट में शामिल होंगे मस्क!

स्पेसएक्स के सीईओ ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की इस पेशकश को भी स्वीकार कर लिया था कि नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर वे सत्ता में आते हैं तो उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.  ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे मस्क को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार करेंगे.  उन्होंने कहा था कि वह बहुत होशियार व्यक्ति हैं. अगर वह ऐसा करेंगे तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा.  वह एक शानदार व्यक्ति हैं. टेक अरबपति ने सोशल मीडिया पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सेवा करने के लिए तैयार हैं.