एलन मस्क ने PM मोदी को छोड़ा पीछे, जॉर्जिया मेलोनी के दिल में बनाई खास जगह, ईटली की पीएम ने खुद किया खुलासा!
Giorgia Meloni Defends Friendship With Elon Musk: एलन मस्क और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहती है. दोनों के रिश्तों को लेकर भी कई तरह की अफवाहें सामने आती रहती हैं. दोनों देशों के नेताओं के बीच एक मीटिंग हुई थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ये बातें उठी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Giorgia Meloni Defends Friendship With Elon Musk: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपनी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दोस्ती को लेकर उठ रहे सवालों का बचाव किया है. उनके और मस्क के साथ होने वाले सार्वजनिक आयोजनों ने सोशल मीडिया पर कई अफवाहों को जन्म दिया, जिसमें यह तक कहा गया कि दोनों के बीच रोमांटिक संबंध हैं. मेलोनी ने इन चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने राजनीतिक दृष्टिकोण से मस्क के साथ दोस्ती की अहमियत को स्पष्ट किया.
मेलोनी ने यूरोपीय संघ समिट के लिए ब्रुसेल्स में होने वाली एक संसदीय चर्चा के दौरान कहा, "मैं एलन मस्क की दोस्त हो सकती हूं और साथ ही मैं उस पहले इतालवी सरकार की प्रमुख भी हूं जिसने अंतरिक्ष में निजी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नया कानून पारित किया." इसका मतलब था कि वह अपने दोस्त के साथ व्यक्तिगत संबंधों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के बावजूद, अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों से समझौता नहीं करेंगी.
"मेरी अच्छी दोस्ती लेकिन मैं किसी का ऑर्डर नहीं फॉलो करती"
इतालवी सांसदों से बातचीत करते हुए मेलोनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी से आदेश नहीं लेतीं. उनका कहना था कि पूर्व के कुछ नेताओं को लगता था कि उनके पास विदेशी नेताओं के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए, लेकिन ऐसे रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरों के फैसलों का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं थी. मेलोनी ने अपने लिए यह विशेष बात कही, “मैं बहुत से लोगों के साथ अच्छे रिश्ते रखती हूं, लेकिन मैं किसी से ऑर्डर नहीं लेती.”
मस्क ओर मेलोनी के रिश्तों को लेकर उड़ी अफवाह
मेलोनी और मस्क की दोस्ती के बीच बढ़ती मुलाकातों ने जनता में कई तरह की अटकलें लगाई. कुछ समय पहले, एक इवेंट के दौरान दोनों के बीच एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे एक-दूसरे को देख रहे थे और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी. इसके बाद, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि वे डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, मस्क ने इस अफवाह को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह मेलोनी के साथ किसी रोमांटिक संबंध में नहीं हैं.
मोदी और मेलोनी के संबंधों की भी होती है चर्चा
मेलोनी के मस्क के साथ बढ़ते संबंधों के साथ-साथ, उनके भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी घनिष्ठ रिश्तों ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया. इन दोनों नेताओं की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनसे नया ट्रेंड '#Melodi' भी जन्मा है, जो दोनों के सरनेम का मिलाजुला रूप है.
Also Read
- 'लूटेरा था महमूद गजनवी, मैं हीरो नहीं मानता', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने करी अपने देश की 'इंटरनेशनल बेइजज्ती'
- फ्लाइट में एक ने काटी खुद की गर्दन, दूसरे ने निकाल लिया दांत, चारों तरफ खून ही खून, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
- पत्नी का 50 लोगों से करवाया रेप, सजा होते ही फफक-फफक कर रो पड़ा पति, बोला- अब मैं कुत्ते की तरह मर जाऊंगा