नई दिल्ली: पाकिस्तान में बढ़े हुए बिजली के दरों को लेकर लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए और इसी बीच पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने रविवार को एक आपात बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को बिजली के बिलों में कमी लाने के लिए अगले ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया. आपको बता दें, बिजली बिलों के खिलाफ लाहौर, कराची समेत कई शहरों में लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. हुए. इसके मद्देनजर अत्यधिक बिजली बिलों की
पीएमओ में हुई आपात बैठक
पीएमओ में हुई बैठक में अधिकारियों को बिजली के बिलों में कमी लाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए. पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने बैठक में कहा कि हमें ऐसा उपाय करना है कि राष्ट्रीय खजाने पर बोझ नहीं पड़े और लोगों को सुविधा हो. हम जल्दबाजी में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे देश को नुकसान का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: विवेक रामास्वामी ने की मस्क की तारीफ कहा- “अगर राष्ट्रपति बना तो बनाउंगा अपना सलाहकार”
अनवर उल हक काकर ने कहा कि जब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े तब यह संभव ही नहीं है कि अधिकारी और प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली का लाभ लें. पीएमओ की ओर से एक बयान जारी कर विभागों और मंत्रालयों को उन अधिकारियों का विवरण देने को कहा गया है जिन्हें फ्री बिजली दी जा रही है. बैठक के दौरान पीएम काकर ने कहा कि अगर मेरे कमरे का भी एसी बंद करना पड़े तो करें.
ये भी पढ़ें: मिस्र के मरुस्थल में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट दिखाएंगे ताकत, 21 दिन तक होगा बहुपक्षीय युद्धाभ्यास