menu-icon
India Daily

गाजा में नरसंहार के बीच ठंड से मर रहे बचे, अब तक 8 बच्चों की मौत

गाजा में एक मां ने अपने बच्चे यूसुफ की दुखद मौत के बारे में बात की. उसने अल जज़ीरा से कहा, "मैं यूसुफ की मां हूं. मैंने उसे खो दिया. मुझे अपने बच्चे के साथ खुशी का एक पल भी महसूस नहीं होने दिया."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Eighth Gaza baby freezes to death as Israel kills 88 people in a day

गाजा में इजरायली हमलों के बीच, जहां निर्दोष नागरिकों की मौतों का सिलसिला जारी है, वहीं अब बचे हुए लोग ठंड और अन्य विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में, एक और नवजात बच्चे की ठंड के कारण मौत हो गई है, जिससे गाजा में ठंड से मरने वाले बच्चों की संख्या अब आठ हो गई है. यह घटनाएं तब हो रही हैं जब गाजा में इजरायली बमबारी और सैन्य कार्रवाई के कारण स्थिति और भी भयावह हो गई है.

ठंड से नवजात बच्चे की मौत

गाजा में एक मां ने अपने बच्चे यूसुफ की दुखद मौत के बारे में बात की. उसने अल जज़ीरा से कहा, "मैं यूसुफ की मां हूं. मैंने उसे खो दिया. मुझे अपने बच्चे के साथ खुशी का एक पल भी महसूस नहीं होने दिया." यूसुफ की मां के अनुसार, उसका बच्चा बहुत ही ठंडी रात को उसकी गोदी में सो रहा था, और सुबह उसे मृत पाया. "वह बहुत ही ठंडी रात थी, और मैं सुबह उसे मृत पाकर बहुत दुखी हुई," उसने कहा. यह घटना गाजा में ठंड के बढ़ते प्रभाव और इजरायली सैन्य कार्रवाई की क्रूरता को दर्शाती है.

इजरायली हमलों का तात्कालिक प्रभाव
गाजा में इजरायली हमलों का सिलसिला जारी है, जिनमें हाल ही में 88 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. केवल तीन दिनों में 100 से ज्यादा हमले किए गए हैं, जिससे 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस हिंसा ने गाजा की स्थिति को और भी कठिन बना दिया है, और स्थानीय लोगों के लिए जीवन जीना एक जटिल चुनौती बन गया है. ठंड और खराब परिस्थितियों ने हालात को और भी भयानक बना दिया है.

गाजा की त्रासदी: मौत और दहशत
गाजा में इजरायली हमलों ने अब तक 45,805 फिलिस्तीनियों की जान ले ली है और 109,064 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अक्टूबर 7, 2023 को शुरू हुई इस हिंसा के बाद से गाजा की स्थितियां और भी विकट हो गई हैं. दूसरी तरफ, इस संघर्ष में इजरायल में भी 1,139 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग हताहत हुए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि इस संघर्ष का प्रभाव दोनो पक्षों पर गहरा पड़ा है, लेकिन गाजा के नागरिकों को इस हिंसा के अधिक शिकार बनना पड़ा है.