menu-icon
India Daily

Russia-Ukraine युद्ध खत्म करने की कोशिशें तेज! अमेरिका-रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक आज

अमेरिका अब रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव ने रियाद में मुलाकात की. इस वार्ता का उद्देश्य युद्ध समाप्ति और अमेरिका-रूस संबंधों में सुधार के उपायों पर चर्चा करना है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Russia Ukraine War
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अब अमेरिका सक्रिय हो गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रियाद में मुलाकात करेंगे. इस बैठक में युद्ध खत्म करने और अमेरिका-रूस के बिगड़े संबंधों को सुधारने पर चर्चा होगी.

रियाद बना शांति वार्ता का केंद्र

आपको बता दें कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद इस अहम वार्ता का गवाह बनेगा. मंगलवार को अमेरिकी और रूसी विदेश मंत्रियों के बीच बैठक होगी, जिसमें युद्ध समाप्ति के लिए संभावित रणनीति बनाई जाएगी. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मार्को रूबियो करेंगे, जबकि रूसी दल का नेतृत्व सर्गेई लावरोव करेंगे.

अमेरिका-रूस संबंधों में सुधार की पहल

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अमेरिका ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे, जिससे दोनों देशों के संबंध काफी प्रभावित हुए थे. अब इस वार्ता के जरिए संबंधों को सामान्य करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डेढ़ घंटे की टेलीफोन वार्ता कर इस दिशा में पहला कदम बढ़ाया था.

ट्रंप और पुतिन की संभावित मुलाकात 

अगर यह बैठक सफल रहती है, तो निकट भविष्य में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की सीधी मुलाकात भी हो सकती है. यह वैश्विक स्तर पर तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी. इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने संकेत दिया है कि भविष्य की वार्ता में यूक्रेन और यूरोप के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा सकता है.

रूस ने दिखाई सद्भावना, अमेरिका ने किया स्वागत

बताते चले कि बैठक से पहले रूस ने सद्भावना दिखाते हुए अमेरिकी नागरिक कालोब बायर्स को रिहा कर दिया, जिन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, रूबियो अपने इस दौरे के दौरान गाजा संकट पर भी चर्चा करेंगे. ट्रंप ने पहले ही गाजा में पुनर्निर्माण की इच्छा जताई थी, लेकिन उनकी योजना को अरब देशों ने ठुकरा दिया था.

यूक्रेनी राष्ट्रपति की कूटनीतिक तैयारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं. वह जल्द ही सऊदी अरब और तुर्किये का दौरा कर सकते हैं, हालांकि उनके कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि वह शांति वार्ता में यूक्रेन को शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि इस बैठक में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया है.

रूस-यूक्रेन के बीच ड्रोन हमले तेज

इसके अलावा, बैठक से पहले रूस ने यूक्रेन पर 147 ड्रोन हमले किए, जिनमें 83 ड्रोन मार गिराए गए और 59 हमलों को विफल किया गया, लेकिन 5 ड्रोन लक्ष्यों को भेदने में सफल रहे. इन हमलों से कीव में चार मकानों को नुकसान पहुंचा और एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं यूक्रेन ने भी रूस पर जवाबी कार्रवाई की, जिससे क्रैस्नोडर क्षेत्र में 12 मकानों को नुकसान हुआ और एक व्यक्ति घायल हो गया.