menu-icon
India Daily

इक्वाडोर में हालात बेकाबू, 60 दिनों की इमरजेंसी लागू; टीवी स्टूडियो में घुसे बंदूकधारी, पुलिस अफसर समेत 8 लोगों की हत्या

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद ड्रग माफिया एडोल्फो फिटो मैकियास के गुआयाकिल की जेल से भागने के बाद सोमवार को राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ की ओर से देश भर में आपातकाल की घोषणा की गई. आपातकाल की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही देश में कई इलाकों में धमाके हुए, पुलिसकर्मियों की हत्या हुई. 

auth-image
Edited By: Om Pratap
Ecuador 60 days emergency after Situation out of control

हाइलाइट्स

  • सेना ने संघर्ष वाले इलाकों में चलाया अभियान
  • तीन पुलिसकर्मियों को विस्फोट कर उड़ाया

Ecuador 60 days emergency after Situation out of control: इक्वाडोर में जेल से ड्रग माफिया समेत अन्य अपराधियों के भागने और फिर हालात के बेकाबू होने के बाद 60 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को एक टीवी स्टूडियो में लाइव प्रसारण के दौरान बंदूकधारी पहुंच गए और एंकर्स को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया. 

रिपोर्ट के अनुसार, हुड पहने बंदूकधारियों ने टीवी चैनल में कर्मचारियों को डराया धमकाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में बैकग्राउंड में गोलीबारी और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी टीवी चैनल की लाइव स्ट्रीमिंग फिलहाल बंद है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

इक्वाडोर की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि हमारी स्पेशल यूनिट्स सड़कों पर तैनात कर दी गईं हैं. उधर, CNN की रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद ड्रग माफिया एडोल्फो फिटो मैकियास के गुआयाकिल की जेल से भागने के बाद सोमवार को राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ की ओर से देश भर में आपातकाल की घोषणा की गई. आपातकाल की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही देश में कई इलाकों में धमाके हुए, पुलिसकर्मियों की हत्या हुई. पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रपति की ओर से 60 दिनों की इमरजेंसी की घोषणा के बाद तीन अलग-अलग शहरों में 7 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेकाबू हालातों के लिए आपराधिक संगठन जिम्मेदार हैं, जो ड्रग की तस्करी करते हैं.

तीन पुलिसकर्मियों को विस्फोट कर उड़ाया

पुलिस के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मियों को अपहरण कर एक गाड़ी में ले जाया गया, जिसे बाद में विस्फोट कर उड़ा दिया गया. वहीं, देश के उत्तर-पश्चिम में एस्मेराल्डास में दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही एक गैस स्टेशन में आग लगा दी गई. स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुनाई दिया. वहीं, पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्विटो के बाहर एक पैदल यात्री पुल पर विस्फोट की रिपोर्ट मिली थी.

इक्वाडोर की जेल सेवा SNAI ने बताया कि सोमवार को रियोबाम्बा जेल से एक खूंखार अपराधी फैब्रिसियो कोलन पिको फरार हो गया था, जिसे पिछले शुक्रवार को तब पकड़ा गया था. एसएनएआई ने सीएनएन को बताया कि कोलन पिको के साथ 38 अन्य कैदी भाग गए, जिनमें से 12 को दोबारा पकड़ लिया गया है.

सेना ने संघर्ष वाले इलाकों में चलाया अभियान

इक्वाडोर की सेना के मुताबिक, उन्होंने सबसे अधिक संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सोमवार रात और मंगलवार तड़के नियंत्रण अभियान चलाया. इस बीच, इक्वाडोर की नेशनल असेंबली ने एक इमरजेंसी बैठक भी की. बताया गया कि जेल से फरार एडोल्फो मैकियास उर्फ फिटो की तलाश जारी है और उसे ढूंढने के लिए 3,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बलों के सदस्यों को तैनात किया गया है. इक्वाडोर के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मैकियास के जेल से भागने का सही समय और तारीख के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.

कौन है एडोल्फो फिटो मैकियास?

इनसाइट क्राइम रिसर्च सेंटर के अनुसार, मैकियास इक्वाडोर के सबसे खतरनाक गिरोहों में से एक लॉस चोनेरोस का नेता है, जो मैक्सिको के सिनालोआ कार्टेल और कोलंबिया में ओलिवर सिनिस्टररा फ्रंट के साथ सांठगांठ कर मैक्सिको और अमेरिका में ड्रग की तस्करी करता है. CNN के मुताबिक, मादक पदार्थों की तस्करी का दोषी ठहराए जाने के बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया था.