GDP नहीं, गधों की संख्या बढ़ा रहा है पाकिस्तान? इकोनॉमिक सर्वे के आंकड़े उड़वा रहे मजाक
Pakistan Economic Survey Report: पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2023-24 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. ये रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बेइज्जती करवा रही है. दरअसल, पाकिस्तान अपने जीडीपी के टारगेट को हासिल नहीं कर पाया है. उसके यहां गधों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालात सही न होने की वजह से सरकारी कंपनियों को बंद करना या बेचना पड़ेगा.
Pakistan Economic Survey Report: पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने वित्त 2023-24 की आर्थिक रिपोर्ट पेश की. इस इकोनॉमिक रिपोर्ट में सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया. इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि पाकिस्तान अपने टारगेट को नहीं एचीव कर पाया. पाक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.5 प्रतिशत की दर जीडीपी ग्रोथ रेट रखी थी. लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ 2.38 फीसदी ही रही. पाकिस्तान की जीडीपी में गिरावट का कारण उद्योगों और सेवा क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन रहा है. कृषि सेक्टर ने दूसरे क्षेत्र से बेहतर प्रदर्शन किया. इस सेक्टर ने 6.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. पाकिस्तान के आर्थिक आंकड़े बता रहे हैं कि उसके यहां गंधों की संख्या में वृद्धि हुई है. आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान में गधों की संख्या में 1.72 फीसदी की वृद्धि हुई है.
मुहम्मद औरंगजेब ने बताया कि पिछले 19 साल में कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है. कृषि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के प्रमुख चालक के रूप में उभरी है.
महंगाई दर में कमी
आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि पाकिस्तान में महंगाई दर घटकर 11.8 प्रतिशत तक हो गई है. वहीं, पाकिस्तान की जीडीपी वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 106,045 अरब रुपये हो गई है. पिछले साल यह 83,875 अरब रुपये थी. पिछले वर्ष की तुलना में जीडीपी में 26.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
एयरलाइंस का निजीकरण करेगा पाकिस्तान
वित्त मंत्री ने कहा कि बहुत सी सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही हैं. सरकार उन कंपनियों को बंद करने का विचार कर रही है साथ ही साथ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का निजीकरण करेगी.
गधों की संख्या बढ़ा रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में गधों की संख्या 1.72 फीसदी बढ़कर 5.9 मिलियन यानी करीब 60 लाख पहुंच गई है. 2019-20 में गधों की संख्या 5.5 मिलियन, 2021-22 में 5.7 और 2022-23 में 5.8 मिलियन थी. यानी साल दर साल पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ रही है.
पालतू पशुओं की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी
पाकिस्तान में भैंसों की संख्या बढ़कर 46.3 मिलियन भेड़ों की संख्या बढ़कर 32.7 मिलियन और बकरियों की संख्या में 87 मिलियन हो गई है.