Pakistan Economic Survey Report: पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने वित्त 2023-24 की आर्थिक रिपोर्ट पेश की. इस इकोनॉमिक रिपोर्ट में सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया. इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि पाकिस्तान अपने टारगेट को नहीं एचीव कर पाया. पाक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.5 प्रतिशत की दर जीडीपी ग्रोथ रेट रखी थी. लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ 2.38 फीसदी ही रही. पाकिस्तान की जीडीपी में गिरावट का कारण उद्योगों और सेवा क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन रहा है. कृषि सेक्टर ने दूसरे क्षेत्र से बेहतर प्रदर्शन किया. इस सेक्टर ने 6.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. पाकिस्तान के आर्थिक आंकड़े बता रहे हैं कि उसके यहां गंधों की संख्या में वृद्धि हुई है. आंकड़ों की मानें तो पाकिस्तान में गधों की संख्या में 1.72 फीसदी की वृद्धि हुई है.
मुहम्मद औरंगजेब ने बताया कि पिछले 19 साल में कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है. कृषि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के प्रमुख चालक के रूप में उभरी है.
आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि पाकिस्तान में महंगाई दर घटकर 11.8 प्रतिशत तक हो गई है. वहीं, पाकिस्तान की जीडीपी वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 106,045 अरब रुपये हो गई है. पिछले साल यह 83,875 अरब रुपये थी. पिछले वर्ष की तुलना में जीडीपी में 26.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
Finance Minister Senator Muhammad Aurangzeb addressed the media persons at the launching ceremony of Pakistan Economic Survey 2023-24 along with the State Minister for Finance & Revenue Ali Pervaiz Malik. pic.twitter.com/SnrBDw0SYK
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) June 11, 2024
वित्त मंत्री ने कहा कि बहुत सी सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही हैं. सरकार उन कंपनियों को बंद करने का विचार कर रही है साथ ही साथ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का निजीकरण करेगी.
पाकिस्तान की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में गधों की संख्या 1.72 फीसदी बढ़कर 5.9 मिलियन यानी करीब 60 लाख पहुंच गई है. 2019-20 में गधों की संख्या 5.5 मिलियन, 2021-22 में 5.7 और 2022-23 में 5.8 मिलियन थी. यानी साल दर साल पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ रही है.
पाकिस्तान में भैंसों की संख्या बढ़कर 46.3 मिलियन भेड़ों की संख्या बढ़कर 32.7 मिलियन और बकरियों की संख्या में 87 मिलियन हो गई है.