Afghanistan Earthquake: आज सुबह अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है जिसकी जानकारी यूरोपियन-मेडिटरेनीयन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने दी है. EMSCने बताया कि भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था. हालांकि, बाद में मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई जा रही है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, बुधवार सुबह अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का झटका सुबह 4:43 बजे 75 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी एजेंसी ने X पर पोस्ट कर दी है. देखें पोस्ट:
EQ of M: 5.9, On: 16/04/2025 04:43:58 IST, Lat: 35.83 N, Long: 70.60 E, Depth: 75 Km, Location: Hindu Kush, Afghanistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 15, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/cdndqE0OQR
दक्षिणी फिलीपींस में 5.6 तीव्रता का भूकंप: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि बुधवार (16 अप्रैल) को दक्षिणी फिलीपींस में 5.6 तीव्रता का एक और भूकंप आया. हालांकि, अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई सूचना नहीं है. USGS ने बताया कि मिंडानाओ द्वीप के तट पर आए भूकंप की गहराई 30 किलोमीटर (18.6 मील) थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक यूजर ने लिखा कि क्या किसी ने दिल्ली में भूकंप महसूस किया? तो वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि क्या आपने अभी दिल्ली में भूकंप महसूस किया?
रेड क्रॉस ने बताया है कि अफगानिस्तान में तेज तीव्रता वाले भूकंपों का इतिहास रहा है. खासतौर से हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूकंपीय क्षेत्र है जहां भूकंप आना आम बात है. यह देश भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक सीधे हेरात से होकर गुजरती है.