Earthquake In Southern Philippines: भूकंप के झटकों से एक बार फिर फिलिपींस की धरती कांपी है. यूरोप के मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ( EMSC) ने बताया कि शनिवार को फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 63 किमी गहाराई में था.
#Earthquake (#lindol) possibly felt 1 min 9 sec ago in #Philippines. Felt it? Tell us via:
📱https://t.co/IbUfG7TFOL
🌐https://t.co/AXvOM7I4Th
🖥https://t.co/wPtMW5ND1t
⚠ Automatic crowdsourced detection, not seismically verified yet. More info soon! pic.twitter.com/j4AtrjufTH
— EMSC (@LastQuake) December 2, 2023
भूकंप के आने के बाद लोग घबराकर अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए. अमेरिकी सुनामी चेतावनी तंत्र ने इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की है. फिलीपीन सीस्मोलॉजी एजेंसी ( PHIVOLCS ) ने बताया है कि सुनामी की लहरें फिलीपींस में स्थानीय समयानुसार आधी रात (1600 GMT) तक पहुंच सकती हैं और घंटों तक जारी रह सकती हैं.
जापानी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने कहा है कि एक मीटर ऊंची सुनामी की लहरें जापान के वेस्ट कोस्ट पर थोड़ी देर बाद रात 1:30 बजे (शनिवार को 1630 जीएमटी) तक पहुंच सकती हैं.
एशियाई देश फिलीपींस प्रशांत क्षेत्र के रिंग ऑफ फायर की जद में आता है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इस क्षेत्र को अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंपीय और ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय क्षेत्र के रूप में प्रदर्शित करता है.