menu-icon
India Daily

Earthquake in Nepal: नेपाल के दैलेख जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

पश्चिमी नेपाल के दैलेख जिले में मंगलवार को रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Earthquake in Nepal
Courtesy: x

काठमांडू, 4 फरवरी: पश्चिमी नेपाल के दैलेख जिले में मंगलवार को रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र दैलेख जिले के तोलीजैसी क्षेत्र में स्थित था. इसके झटके पड़ोसी जिलों अछाम, कालीकोट और सुर्खेत में भी महसूस किए गए.

स्थानीय समय और प्रतिक्रिया

भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:20 बजे आया, जिससे क्षेत्र के लोगों में हल्की दहशत फैल गई। हालांकि, कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है.

नेपाल में भूकंप की संवेदनशीलता

नेपाल भौगोलिक दृष्टि से भूकंप के प्रति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनमें 2015 का विनाशकारी भूकंप भी शामिल है, जिसमें करीब 9,000 लोगों की जान चली गई थी और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. विशेषज्ञों का मानना है कि नेपाल में समय-समय पर आने वाले ये छोटे भूकंप भविष्य में बड़े भूकंप के संकेत हो सकते हैं। इसलिए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को भूकंप से बचाव के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)