menu-icon
India Daily

म्यांमार में फिर आया 4.3 तीव्रता का भूकंप, दशहत में लोग

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद के झटके आना जारी हैं. बुधवार को 4.3 तीव्रता का सबसे ताज़ा भूकंप आया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
myanmar earthquake
Courtesy: Social Media

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, म्यांमार में 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद के झटके आना जारी हैं.  बुधवार को 4.3 तीव्रता का सबसे ताज़ा भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 20.70 उत्तर, देशांतर: 96.06 पूर्व और 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित है. किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई रिपोर्ट नहीं है. 

शुक्रवार को आए भूकंप के कारण म्यांमार में गृहयुद्ध की स्थिति और गंभीर हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भूकंप आने से पहले ही 30 लाख से ज़्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके थे और लगभग 20 लाख लोग ज़रूरतमंद थे. सेना से लड़ने वाले दो प्रमुख सशस्त्र प्रतिरोध बलों, जिन्होंने 2021 में आंग सान सू की की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार से सत्ता छीन ली थी. 

सरकारी टेलीविजन एमआरटीवी के अनुसार, अब तक म्यांमार में 2,886 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 4,639 अन्य घायल हुए हैं, लेकिन स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार यह संख्या इससे कहीं अधिक है.