menu-icon
India Daily

Earthquake in Tibet: अफगानिस्तान के बाद तिब्बत में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को तिब्बत में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
EARTHQUACK
Courtesy: X

Earthquake in Tibet : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को तिब्बत में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. 5 किमी की गहराई वाला भूकंप दोपहर 2.44 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "EQ of M: 4.2, On: 04/03/2025 14:44:28 IST, Lat: 28.28 N, Long: 87.56 E, Depth: 5 Km, Location: Tibetan" 

इससे पहले, आज दोपहर 2 बजे अफगानिस्तान में 10 किमी की गहराई पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ईक्यू ऑफ एम: 4.2, ऑन: 04/03/2025 14:00:46 IST, अक्षांश: 36.43 एन, देशांतर: 71.32 ई, गहराई: 10 किमी, स्थान: अफगानिस्तान."