Earthquake In China: चीन में सोमवार को देर रात आई भूकंप से भारी तबाही देखने को मिली है. जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात 23:59 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. इस भूकंप में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है.
चीन में सोमवार को देर रात आए भूकंप के चलते जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. इस विनाशकारी भूकंप में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं है वहीं 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मलबे को हटाने के लिए राहत और बचाव जारी है.
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. ईएमएससी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप 35 किमी की गहराई पर था और इसका केंद्र चीन के लान्झू से 102 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था.