Earthquake in Chile: उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. इसकी जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने दी है. यह धरती की सतह से 178 किलोमीटर (लगभग 110 मील) की गहराई पर आया. माना जा रहा है कि भूकंप का केंद्र एंडीज के टेक्टोनिक रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है. यहां दक्षिण अमेरिकी प्लेट के नीचे नाजका प्लेट के दबाव के चलते भूकंपीय गतिविधि अक्सर होती रहती है.
चिली में स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया है कि भूकंप कई उत्तरी प्रांतों में महसूस किए गए हैं लेकिन इमरजेंसी सर्विसेज को किसी भी हताहत की रिपोर्ट नहीं मिली है. चिली के नेशनल इमरजेंसी ऑफिस (ONEMI) ने एक बयान जारी कर नागरिकों को आश्वस्त किया है. साथ ही कहा है कि बुनियादी ढांचा बरकरार है.
खबर अपडेट की जा रही है…