menu-icon
India Daily

भूकंप से टूटा छत पर बना स्वीमिंग पूल, थाईलैंड की इमारत बनी झरना; सामने आया खौफनाक वीडियो

थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप से हुई तबाही के डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई जिसमें अभी भी 43 मजदूर फंसे हुए हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
earthquake broke Thailand building swimming pool turned into a waterfall

म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप ने सैकड़ों मील दूर थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई. भूकंप के कारण थाईलैंड में हजारों लोगों के मरने की आशंका है. इस भूकंप के कारण कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है. 

इमारत बनी झरना

इस तीव्र भूकंप के कारण थाईलैंड की एक इमारत पर बना स्वीमिंग पूल टूट गया जिसके बाद इमारत से झरने की तरह पानी बहने लगा. सोशल मीडिया पर इस बिल्डिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

निर्माणाधीन इमारत गिरी, 43 मजदूर फंसे
इसके अलावा थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप से हुई तबाही के डरावने वीडियो सामने आ रहे हैं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के कारण एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई जिसमें अभी भी 43 मजदूर फंसे हुए हैं.

इमरजेंसी घोषित
भूकंप के कारण मची तबाही के बाद थाईलैंड और म्यांमार में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. म्यामांर के शासक जुंटा ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की मांग की है.