menu-icon
India Daily

पावर स्टेशन में आग लगने से लंदन का Heathrow Airport 24 घंटे के लिए बंद

Heathrow Airport Closed: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट ने घोषणा की है कि यह कम से कम 24 घंटे तक बंद रहेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Airport

Heathrow Airport Closed: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट ने घोषणा की है कि यह कम से कम 24 घंटे तक बंद रहेगा, क्योंकि पास के एक पावर सबस्टेशन में आग लगने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई है.

हीथ्रो एयरपोर्ट ने कहा कि उन्हें असुविधा के लिए खेद है. एयरपोर्ट को बिजली सप्लाई करने वाले एक पावर सबस्टेशन में आग लग गई जिसके चलते हीथ्रो की बिजली सप्लाई बाधित हो रही है. हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट पर न जाएं और ज्यादा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

हालांकि, हीथ्रो एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि इस एयरपोर्ट का ऑपरेशन फिर कब शुरू होगा, यह अभी क्लियर नहीं है. बता दें कि यह यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है. इस एयरपोर्ट का संचालन ठीक तरह से कब से शुरू होगा इसकी जानकारी अपडेट की जाएगी.