रेतीले शहर में 'करप्शन के महल'; गल्फ कंट्री में पाकिस्तानियों की बेशुमार दौलत, चौंकाने वाला है नेताओं का ये नेक्सस?

Dubai Leaks: रेतीले शहर में करप्शन के महल का खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई में कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान के नेताओं से लेकर खिलाड़ियों और एक्स आर्मी मैन तक की अरबों डॉलर की संपत्ति है.

India Daily Live

Dubai Leaks: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों की बौखलाहट बढ़ाने वाली खबर आई है. एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी नेताओं से लेकर खिलाडियों और एक्स आर्मी पर्सनंस की दुबई में बेशुमार संपत्ति का खुलासा हुआ है. ये खुलासा इंटरनेशनल जर्नलिस्ट्स के संगठन ने किया है. इस संगठन को ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट यानी OCCRP के नाम से जाना जाता है. दावा किया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को तैयार करने में करीब 180 दिनों का लंबा वक्त लगा है. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने ये भी कहा है कि लिस्ट में जिनका नाम आया है, जरूरी नहीं है कि वे धोखाधड़ी या फिर भ्रष्टाचार में शामिल हैं. डेटा में इनकम के सोर्स जैसी कई अन्य जानकारियां नहीं दी गई हैं.

संगठन ने खुलासा किया है कि रेतीले शहर दुबई में पाकिस्तानी नेताओं, खिलाड़ियों और सेना के पूर्व अधिकारियों की 22 हजार प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू करीब 12.5 अरब डॉलर है. हैरान करने वाली बात ये कि ये संपत्तियां 2020 से 2022 के बीच खरीदी गई है. पाकिस्तान की मीडिया 'द डॉन' के मुताबिक, इस डेटा का खुलासा सेंटर फॉर एडवांस्ड डिफेंस स्टडीज (C4ADS) नाम के NGO ने किया है. ये NGO अमेरिका के वाशिंगटन डीसी से काम करती है. इस डाटा को NGO ने नॉर्वे की फाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन E24 और OCCRP के साथ शेयर किया गया. इसके बाद तथ्यों को खंगाला गया और एक रिपोर्ट पब्लिश की गई, जिसे 'दुबई अनलॉक्ड' नाम दिया गया. 

रेतीले शहर में किन पाकिस्तानियों का ख्वाबगाह?

पाकिस्तानी मीडिया 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेतीले शहर दुबई में जिन पाकिस्तानियों ने आलीशान 'ख्वाबगाह' खरीदा है, उनमें तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के तीन बच्चे, नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज शरीफ, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की पत्नी, सीनेटर फैसल वावदा, फराह गोगी, शेर अफजल मारवात, चार एमएनए और कई एमपीए शामिल हैं, जो सिंध और बलूचिस्तान प्रांत से आते हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक, मोहसिन रजा नकवी की पत्नी ने 2022 में अरेबियन रेंचेस पॉम कम्युनिटी में एक आलीशान विला खरीदा था, जिसमें 5 बेडरूम थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस विला को सबसे पहले 2017 में 1.18 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था और 2023 में 1.23 मिलियन डॉलर में बेचा गया था.

लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज भी शामिल हैं. दुबई के बुर्ज विस्टा टावर में शौकत अजीज की पत्नी के नाम से आलीशान फ्लैट खरीदा गया है, जिसमें 3 बेडरूम हैं. इसके अलावा, पूर्व जनरल परवेज़ मुशर्रफ समेत एक दर्जन से अधिक रिटायर्ड जनरलों के नाम भी हैं. इनमें से अधिकतर ने अपने बच्चों, पत्नी या फिर रिश्तेदारों के नाम पर ये आलीशान प्रॉपर्टीज खरीदी है. 

खरीदे गए ख्वाबगाह में बिल्डिंग, फ्लैट, अपार्टमेंट, विला शामिल

पाकिस्तानियों ने दुबई में अरबों डॉलर की बिल्डिंग, विला, स्टूडियो अपार्टमेंट, कमर्शियल प्रॉपर्टीज तक खरीद डाला है. ये प्रॉपर्टीज दुबई मरीना, एमीरेट्स हिल्स, बिजनेस बे, पॉम जुमैरा और अल बरसा इलाकों में खरीदे गए हैं, जो दुबई के पॉश इलाके माने जाते हैं. 

दुबई में खरीदी गईं प्रॉपर्टीज में भारतीयों कितने नंबर पर?

रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 तक दुबई में आलीशान प्रॉपर्टीज खरीदने के मामले में भारतीयों का स्थान पहला है. OCCRP की वेबसाइट के मुताबिक, 29 हजार 700 भारतीयों ने दुबई में भारतीयों की 35 हजार प्रॉपर्टी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 17 अरब डॉलर है. वहीं, ब्रिटेन के 19 हजार 500 लोगों की दुबई में 22 हजार प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कीमत 10 अरब डॉलर है. सऊदी अरब के 8 हजार 500 लोगों की दुबई में 16 हजार प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कीमत 8.5 अरब डॉलर है.

पाकिस्तान के कुछ बड़े नेताओं की कुल संपत्ति का आंकड़ा भी जान लीजिए

2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पास 50 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. सिर्फ पाकिस्तान में उनके पास 14 अचल संपत्तियां हैं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास 320 अरब की संपत्ति है. उनके नाम पर कई शुगर मिल और सीमेंट्र फैक्ट्रीज हैं. उनके नाम यूएई, मैनहट्टन और नॉरमैंडी में भी करोड़ की प्रॉपर्टीज हैं. आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो के पास 15 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. इनमें से अधिक संपत्ति पैतृक है. इनके अलावा, पाकिस्तानी नेता एहसान बाजवा के पास 2.4 मिलियन की प्रॉपर्टीज है। 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास 290 अरब की संपत्ति है. तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ की कुछ संपत्तियां यूएई, यूएसए और इंग्लैंड में भी हैं. वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी स्टील कंपनी इत्तेफाक ग्रुप के डायरेक्टर भी हैं. इमरान के भाई शाहबाज शरीफ के पास 1.8 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है. वे लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं. पाकिस्तान के अलावा, लंदन में उनकी दो प्रॉपर्टीज हैं.