Israel Hamas war: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के एक व्यापारिक जहाज को निशाना बनाया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह हमला शनिवार को हिंद महासागर में ड्रोन के जरिए हुआ. इस हमले में इजरायल के व्यापारिक जहाज को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और ओशन सिक्योरिटी फर्म एंब्रे ने कहा है कि इजरायल के व्यापारिक जहाज पर यह हमला हिंद महासागर में हुआ. हमले की वजह से जहाज पर आग लग गई. आपको बता दें कि बीते महीने भी हिंद महासागर में एक इजरायली जहाज पर हमला हुआ था. उस दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि यह हमला ईरानी ड्रोन के जरिए हुआ था.
बीते माह भी यमन के हूती विद्रोहियों ने रेड सी रूट से भारत आ रहे एक इजरायली मालवाहक जहाज को हाइजैक कर लिया था. इसके अलावा विद्रोहियों ने जहाज के चालक दल के 25 सदस्यों को बंधक बना लिया है. इजरायली रिपोर्टों के मुताबिक, इन घटनाओं को देखते हुए इजरायली अधिकारी इसके पीछे भी हूतियों से जोड़कर देख रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के अधिकांश इलाके पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कब्जा है और वे हमास को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं. इससे पहले हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वे रेड सी से गुजरने वाले उन मालवाहक जहाजों पर ड्रोन और रॉकेट से हमले कर रहे हैं जो इजरायल जा रहे हैं. इन खतरों को देखते हुए पहले ही जहाजों से सामान ढोने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से कई ने रेड सी से न गुजरने की घोषणा कर दी है.