Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

उद्घाटन होते ही 30 मिनट में लुट गया पाकिस्तान का सबसे सस्ता मॉल, भीड़ ने कर दिया ये कमाल; देखें वीडियो

स्टोर में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि हमने 3 बजे स्टोर खोला था और 3.30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था. कहा जा रहा है कि यह सस्ते सामान का स्टोर विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने खोला था.

@Politicspedia23
India Daily Live

Karachi News: शुक्रवार को कराची में 'ड्रीम बाजार' नामक स्टोर का उद्घाटन एक भव्य समारोह के साथ किया जाना था. उद्घाटन से पहले इस ड्रीम स्टोर का सोशल मीडिया के जरिए जमकर प्रचार किया गया था. कहा जा रहा था कि इस स्टोर में हर माल 50 पाकिस्तानी रुपए से कम कीमत का होगा लेकिन बेचारे स्टोर के मालिक को क्या मालूम था कि पाकिस्तान की भूखी-प्यासी जनता के लिए ये 50 रुपए भी बहुत ज्यादा है.

हुआ यह कि जैसे ही स्टोर खुला, बड़ी संख्या में भीड़ स्टोर में घुस गई और स्टोर को लूट लिया. मात्र 30 मिनट के अंदर उन्होंने पूरे स्टोर को खाली कर दिया और स्टोर के अंदर एक सामना नहीं छोड़ा.

जोर शोर से हुआ था स्टोर का प्रचार
सोशल मीडिया पर इस मेगा थ्रिफ्ट स्टोर का जोर-शोर से प्रचार किया गया था कि इसमें कपड़े, एक्सेसरीज और घरेलू सामान बेहद सस्ती कीमतों पर लोगों को मिलेंगे. बेहद सस्ती कीमतों की बात सुनकर हजारों लोगों की भीड़ स्टोर के बाहर इकट्ठा हो गई. स्टोर प्रबंधन के लिए इस भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया. बेकाबू भीड़ स्टोर में घुस गई और 30 मिनट के अंदर उन्होंने पूरे स्टोर को लूट लिया.

मात्र आधे घंटे में पूरा स्टोर साफ

स्टोर में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि हमने 3 बजे स्टोर खोला था और 3.30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था. कहा जा रहा है कि यह सस्ते सामान का स्टोर विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने खोला था.

हमने लोगों के फायदे के लिए ये स्टोर खोला था

स्टोर के एक कर्मचारी ने कहा, 'हमने कराची के लोगों के फायदे के लिए यह स्टोर खोला था. लेकिन अच्छी ओपनिंग की बजाय हमें अराजकता का सामना करना पड़ा. कराची में बहुत कम निवेश होता है और जब होता है तो उसका ये परिणाम होता है.'

ये हैं पाकिस्तान के आर्थिक हालात

इस घटना को लेकर पाकिस्तानी लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट कर लिखा, 'यदि लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए इतनी बड़ी संख्या में बाहर निकलना शुरू कर दें तो देश का भविष्य उज्जवल हो जाएगा लेकिन इसके बजाय वे 50 रुपए की शर्ट को प्राथमिकता देते हैं.' वहीं द डॉन ने लिखा- यह लूट कराची में लोगों के गहरे आर्थिक संकट को बयां करती है.