menu-icon
India Daily

'गंदे, स्त्री विरोधी, नस्लवादी और झूठे हैं,' डोनाल्ड ट्रंप पर क्या-क्या बोल गईं मिशेल ओबामा?

मिशेल ओबामा अब कमला हैरिस के चुनाव प्रचार में उतर गई हैं. उनका मानना है कि कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनावों में हरा देंगी क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीतियों में अमेरिकी जनता अब भरोसा नहीं करेगी. उन्होंने 5 साल अराजक शासन किया है, जिससे जनता तंग आ गई थी. कमला हैरिस की स्थिति, अब जो बाइडेन की तुलना में मजबूत नजर आ रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Michelle Obama
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की सियासी जंग अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. चुनाव प्रचार के दौरान जमकर गालियां दी जा रही हैं. नेशनल कैंपेनिंग के वक्त डोनाल्ड ट्रंप की जुबान फिसल रही है, कभी वे कमला हैरिस को बदसूरत कहते हैं, कभी उन पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हैं.  अब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ओबामा दंपति चुनाव प्रचार में उतर गया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्रंप को चुनावी सभा में जमकर जलील किया है. उन्होंने अपने पति बाराक ओबमा के भाषण का समर्थन किया और डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. उन्होंने शिकागो में एक रैली के दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप फूहड़ और भद्दे हैं. 

'ट्रंप गंदे, नस्लवाली और स्त्रीद्रोही हैं'

कमला हैरिस के समर्थन में मिशेल ओबामा ने कहा, 'उनकी कहानी, मेरी कहानी है. मैं डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर जवाब दूंगी. मुझे पता है कि हर जगह झूठे घूम रहे हैं कि सच को झुठला सकें. 4 साल से उन्होंने वह सबकुछ किया, जिससे लोगों को डराया जा सके. उनकी संकीर्ण सोच ऐसी है कि वे दो ब्लैक लोगों से डरते हैं, जिनके पास बेहतरीन शिक्षा है और बेहद सफल करियर है. कौन उन्हें बताए कि जिस नौकरी की उन्हें तलाश है, उसके दो ब्लैक लोग कर चुके है. डोनाल्ड ट्रंप, गंदे, भद्दे, नस्लवादी और स्त्रीद्रोही हैं.'

'ट्रंप के पास अमेरिकन होने का एकाधिकार नहीं'

कमला हैरिस की तारीफ में उन्होंने कहा, 'उनके रीढ़ की हड्डी में स्टील की तरह उनकी परवरिश रही है. यह उनके हंसी और खुशी की चमक है. कमला को पता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं, किसे आप पूजते हैं, आप कैसे दिखते हैं, आप एक बेहतर जिंदगी जीने के हकदार है. किसी के पास अमेरिकन होने का एकाधिकार नहीं है. अमरिका की आशा लौट रही है.'

'न्याय के रास्ते पर हैं कमला हैरिस'

मिशेल ओबामा ने यह भी कहा, 'कमला हैरिस और मैंने अपनी जिंदगी ऐसी ही नियत के साथ जी है. हमारी माताओं ने एक जैसी आस्था निभाई है, देश के साथ एक जैसा वादा किया है. इसलिए ही वह भारत से आई है, इसलिए ही उन्होंने कमला को न्याय सिखाया है. उन्होंने अपनी बेटी से कहा है कि शिकायतें न करें, काम करें. इसलिए ही कमला बाहर आई है और लोगों की भलाई के लिए, बेहतर मजदूरी के लिए, सस्ती दवाइयों के लिए सड़क पर है. वह उपराष्ट्रपति बनीं. मेरी प्यारी कमला हैरिस, अब उस लम्हे के लिए तैयार है, जब वह राष्ट्रपति बनेगी.'