एलियंस ने क्यों चुराए इंसानों के स्पर्म, शरीर के साथ और क्या किया, ट्रंप राष्ट्रपति बनते ही दुनिया के सामने खोलेंगे सारे राज?

एक एलियन-प्रेमी वकील ने दावा किया है कि राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप यूएफओ और एलियंस के बारे में अमेरिकी सरकार को जो कुछ भी पता है उसकी जानकारी पूरी दुनिया के सामने जारी कर देंगे. चुनाव से पहले ट्रंप जो रोगन से एलियंस के बारे में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसा 'कोई कारण नहीं है कि ऐसा न सोचा जाए' कि मंगल और इन सभी ग्रहों पर जीवन नहीं है.

Sagar Bhardwaj

पूरी दुनिया एलियंस के बारे में जानना चाहती है, हालांकि अभी तक एलियंस के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. दुनिया के कई देशों के वैज्ञानिक पूरी शिद्दत के साथ एलियंस को खोजने में लगे हैं. अमेरिका ने एलियंस की खोज में अभी तक कई अभियान चलाए हैं. एक एलियन-प्रेमी वकील ने दावा किया है कि राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप यूएफओ और एलियंस के बारे में अमेरिकी सरकार को जो कुछ भी पता है उसकी जानकारी पूरी दुनिया के सामने जारी कर देंगे.

शीहान ने किया हैरान कर देने वाला दावा

डैनी शीहान हाल के वर्षों में यूएफओ व्हिसलब्लोअर्स को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस में लाने में शामिल रहे हैं. वे एलिंयस को लेकर कई तरह के सबूत देते रहे हैं. एलियंस के दो संभावित ठिकानों के बारे में कई हैरान कर देने वाले दावे करने और यह कहने वाले कि एलियंस इंसानी अंडे व शुक्राणुओं को चुरा रहे हैं, शीहान ने एक और दावा किया है.

न्यू पैराडाइम इंस्टीट्यूट से बात करते हुए शीहान ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होगा और उन्होंने चार अलग अलग अवसरों पर कहा है कि वह अमेरिका के पास एलियंस से जुड़ी सारी जानकारियों को शेयर करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'इससे लोगों में काफी हलचल मच गई है कि ट्रंप ऐसा क्या डाटा रिलीज करने वाले हैं जो एलियंस की खोज में कालजयी साबित हो सकता है. अमेरिका में एलियंस को लेकर जो कुछ भी हुआ है उससे एलियंस को लेकर पूर्ण आयामों को समझने में मदद मिल सकती है.'

अन्य ग्रहों पर जीवन न हो ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं

चुनाव से पहले ट्रंप जो रोगन से एलियंस के बारे में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसा 'कोई कारण नहीं है कि ऐसा न सोचा जाए' कि मंगल और इन सभी ग्रहों पर जीवन नहीं है. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि यह ऐसा जीवन हो जिसके बारे में हम नहीं जानते, लेकिन हो सकता है कि यह एक अलग तरह का जीवन हो.' उन्होंने कहा कि लोगों में एलियन  के बारे में जानने में बहुत रुचि है ऐसे में लोगों में यह उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर ट्रंप क्या खुलासा करने वाले हैं.