Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वैश्विक और अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बीच बड़ा बयान दिया है. फ्लोरिडा से वाशिंगटन लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, ''कभी-कभी आपको कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है.'' उनका इशारा टैरिफ नीतियों के जरिए आर्थिक बदलाव की ओर था.
प्रशासन पर फिर साधा निशाना
बता दें कि ट्रम्प ने अपने बयान में अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों पर 'गलत व्यवहार' का आरोप लगाया और इसके लिए पूर्ववर्ती जो बिडेन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दोहराया, ''अन्य देशों ने हमारे साथ इतना बुरा व्यवहार किया है, क्योंकि हमारे पास मूर्ख नेतृत्व था, जिसने ऐसा होने दिया.''
मंदी की चिंता पर क्या बोले ट्रम्प?
बाजारों में मची उथल-पुथल पर ट्रम्प ने कहा, ''बाजारों का क्या होगा, मैं आपको नहीं बता सकता. लेकिन हमारा देश बहुत मजबूत है." ट्रम्प ने यह भी बताया कि उन्होंने वीकेंड में कई वैश्विक नेताओं से टैरिफ मुद्दे पर बातचीत की और दावा किया कि "वे समझौता करने को बेताब हैं.''
चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ की तैयारी
वहीं ट्रम्प सरकार की तरफ से चीन पर 34% तक के टैरिफ लागू करने की बात सामने आई है, जिससे अमेरिकी शेयर बाजार में करीब 6 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है.
टीम ट्रम्प ने जताया भरोसा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प के आर्थिक सलाहकारों ने मंदी और महंगाई की आशंकाओं को खारिज किया है. वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक ने साफ कहा, ''शुल्क लगने वाले हैं... और वह मजाक नहीं कर रहे हैं.'' वहीं ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने भी कहा, ''50 से ज्यादा देशों से बातचीत जारी है, लेकिन समय लगेगा... 50 सालों की गड़बड़ियों को एक हफ्ते में ठीक नहीं किया जा सकता.''