Trump Gaza Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को गाजा खरीदने और उसका मालिक बनने का फैसला किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वो गाजा के कुछ हिस्सों के पुनर्निर्माण के लिए मिडिल ईस्ट के अन्य देशों को अनुमति दे सकते हैं. ट्रंप ने कहा, "मैं गाजा को खरीदने और उसका मालिक बनने के लिए प्रतिबद्ध हूं. जहां तक इसके पुनर्निर्माण का सवाल है, हम इसे मिडिल ईस्ट के अन्य देशों को देने पर विचार कर सकते हैं, जो इसके कुछ हिस्सों का पुनर्निर्माण करेंगे, लेकिन हम इसे अपने अधीन रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास फिर से यहां न लौटे."
ट्रंप ने यह बयान एयरफोर्स वन में रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए दिया, जब वह न्यू ऑर्लियन्स में सुपर बाउल के लिए जा रहे थे. उन्होंने गाजा की स्थिति के बारे में कहा, "यहां कुछ भी बचा नहीं है. यह खत्म की जा चुकी जगह है. सब कुछ नष्ट हो चुका है."
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह कुछ फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अमेरिका में शरण देने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह निर्णय हर मामले के आधार पर लिया जाएगा. ट्रंप ने जनवरी में राष्ट्रपति पद की दूसरी बार शपथ लेने के बाद गाजा को अधिग्रहित करने और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा था. हालांकि, उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जो 2023 के अक्टूबर में हमास के हमले के बाद से इजराइल की बमबारी का सामना कर रहे हैं.
इस प्रस्ताव पर दुनियाभर से आलोचनाएं आईं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने गाजा में 18 लाख फलस्तीनियों को कहीं और बसाने और अमेरिका द्वारा उस क्षेत्र का स्वामित्व लेने के ट्रंप के बयान को नकारा है. हालांकि, ट्रंप का कहना है कि वे अंत में इसे स्वीकार कर लेंगे.
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इज्जत अल-रिश्क ने कहा, "गाजा कोई संपत्ति नहीं है, जिसे खरीदा और बेचा जा सके. यह हमारे कब्जे वाली फिलिस्तीनी भूमि का अहम हिस्सा है. फिलिस्तीन मुद्दे को रियल एस्टेट डीलर की तरह सुलझाना एक गलत तरीका है."
सऊदी अरब ने ट्रंप के गाजा प्लान को सख्ती से नकारा है और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला भी इसे मिडिल ईस्ट में उग्रवाद फैलाने वाला प्लान मानते हैं. वह 11 फरवरी को वाशिंगटन में ट्रंप से मिलेंगे और इस प्रस्ताव के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे.