menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने दोस्त पुतिन को धमकाया, 'बातचीत की टेबल पर नहीं लौटा रूस तो लगेगा बैन'

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद से काफी तेजी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब अपने दोस्त पुतिन को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि बातचीत की टेबल पर रूस नहीं आता तो और बैन लगाए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Donald Trump Putin
Courtesy: x

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत के लिए आगे नहीं आते हैं, तो अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा. ट्रंप ने यह चेतावनी अपने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद दी, जब उन्होंने व्हाइट हाउस में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. इन आदेशों में अमेरिका की दक्षिणी सेना पर इमरजेंसी लगाने, डब्ल्यूएचओ और पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर निकलने जैसे बड़े फैसले शामिल थे. 

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वह पुतिन से कभी भी मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर पुतिन यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार नहीं होते, तो रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर वह पहले राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता. उनका कहना था कि यदि अमेरिका का नेतृत्व सक्षम होता, तो यह युद्ध कभी न होता.

बाइडेन का अपमान करने का आरोप

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी अच्छी ट्यूनिंग का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का निरादर किया है, और वह बहुत स्मार्ट हैं. हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना हो सकती है. 

ट्रंप के शपथ ग्रहण में टूटे कई रिकॉर्ड

ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी, और इस दौरान कई रिकॉर्ड टूटे. शपथ ग्रहण समारोह में सर्दी के बावजूद उन्होंने इनडोर समारोह का आयोजन किया, जो अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार हुआ. इस मौके पर उपराष्ट्रपति पद की शपथ भी जेडी वेंस ने ली. ट्रंप ने अपने पहले भाषण में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे अमेरिकी लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सेंसरशिप को समाप्त किया जा सके.