menu-icon
India Daily

'जो हमसे टैक्स लेता है, हम भी उनसे टैक्स लेंगे...' ट्रंप की भारत को खुली चेतावनी!

Donald Trump Tariff Threat: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत अमेरिकी सामानों पर उच्च टैक्स जारी रखता है, तो वह भारत पर भी उतना ही टैक्स लगाएंगे. ट्रंप ने भारत की 100% टैक्स नीति की आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार "टिट-फॉर-टैट" नीति अपनाएगी, जिसका मतलब है कि अगर भारत टैक्स लेता है, तो अमेरिका भी उतना ही टैक्स लगाएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Donald Trump

Donald Trump Tariff Threat: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाना जारी रखता है, तो वह भारत पर अमेरिका भी ज्यादा टैक्स लगाएगा. सोमवार को मार-ए-लागो रिजॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने भारत की टैक्स प्रैक्टिस की कड़ी आलोचना की, खासकर 100% टैक्स पर जो कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लागू होता है.

ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी सरकार टिट-फॉर-टैट नीति अपनाएगी. इसका सीधा मतलब है, "अगर वे हमसे टैक्स लेते हैं, तो हम भी उनसे उतना ही टैक्स लेंगे." ट्रंप का यह बयान भारत के खिलाफ एक सख्त बिजनेस स्ट्रैटजी की तरफ इशारा करता है, जिसमें उन्होंने ब्राजील जैसे देशों का भी जिक्र किया, जो उनके अनुसार, अमेरिकी इम्पोर्ट्स पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं.

जो हमसे टैक्स लेगा, हम उससे टैक्स लेंगे:

ट्रंप ने कहा, "अगर कोई हमसे शुल्क लेता है, तो क्या हम कुछ नहीं करेंगे? भारत अगर 100% टैक्स लेता है, तो क्या हम उन्हें कुछ नहीं देंगे? वे हमें एक साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें एक साइकिल भेजते हैं. वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत टैक्स लेते हैं." उन्होंने यह भी कहा, "भारत बहुत टैक्स लेता है, ब्राजील भी बहुत टैक्स लेता है. अगर वे हमसे टैक्स लेना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन हम भी उन्हें उतना ही टैक्स लेंगे."

ट्रंप का यह बयान अमेरिकी बिजनेस स्ट्रैटजी को लेकर उनके सख्त रुख को दर्शाता है, खासकर प्रमुख व्यापार साझेदारों जैसे चीन, मेक्सिको और कनाडा के साथ. चीन के साथ चल रहे व्यापार विवाद पर भी ट्रंप ने टिप्पणी की और कहा कि चीन के साथ बिजनेस में असमानता का मुद्दा अभी भी बना हुआ है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि मेक्सिको और कनाडा के साथ भी व्यापार संबंधों में विवाद हैं, खासकर बॉर्डर सिक्योरिटी और नार्कोटिक्स की तस्करी को लेकर.

ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से कहा कि अगर वे अवैध ड्रग्स और प्रवासियों के मामलों को ठीक से नहीं संभालते हैं, तो वह इन देशों से आने वाली सभी इम्पोर्ट्स पर 25% शुल्क लगाएंगे. कनाडा ने इस चुनौती का सामना करने के लिए सीमा सुरक्षा पर 1.3 बिलियन डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है.

यह स्थिति उत्तर अमेरिकी व्यापार समझौते (USMCA) के लिए गंभीर परिणाम साबित हो सकती है, क्योंकि इससे मेक्सिको और कनाडा के साथ व्यापार संबंधों पर दबाव बढ़ेगा.