US Tariff on Canada and Mexico: शेयर बाजार में आज एक अलग ही भूचाल देखने को मिलेगा. क्योंकि आज यानी 4 मार्च 2025 से अमेरिका कनाडा और मैक्सिकों पर टैरिफ लागू होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मंगलवार से मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% टैक्स लागू किया जाएगा. इस खबर ने व्यापार युद्ध का डर बढ़ा दिया इसके साथ अमेरिकी शेयर बाजार में भी हड़कंप मच गया. ट्रंप के इस बयान से वॉल स्ट्रीट में साफ असर देखने को मिला. अमेरिकी बजार में भारी गिरावट देखी गई. इस खबर के चलते मेक्सिकन पेसो और कनाडाई डॉलर की कीमतों में भी गिरावट देखी गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "मुझे टैरिफ लगाना ही पड़ेगा. अगर उन्हें टैरिफ से बचना है तो उन्हें अपनी फैक्ट्रियां अमेरिका में लगानी पड़ेगी."
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब उन्हें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना है क्योंकि कोई मौका ही नहीं बचा है. ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिकों पर 25 फीसदी टैरिफ लगने के साथ यह भी घोषणा की चीन से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाएगा. पहले यह आदेश दिया गया था कि चीन से आने वाले सामन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
अर्थव्यस्था पर पड़ेगा असर
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि कनाडा और मैक्सिको पर ट्रंप सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ से उत्तरी अमेरिकी की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. अमेरिका दोनों देशों से सालाना 900 बिलियन डॉलर से अधिक का आयात करता है.
अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ मैक्सको और कनाडा पर आज से लागू हो जाएगा. भारतीय समायनुसार यह रात 10 बजकर 30 मिनट से प्रभावी होगा. मेक्सिको पर 25% टैक्स लगेगा, जबकि कनाडाई ऊर्जा पर 10% टैरिफ लगेगा.
मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका सरकार ट्रंप के फैसले का इंतजार कर रही है. अगर उधर से आघात किया जाएगा तो इधर से भी जवाब दिया जाएगा.
ट्रंप टैरिफ से बाजार में हलचल
टैरिफ वाली खबर के चलते सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल 650 अंक गिरकर 43,191 पर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर पहले से ही देखा जा रहा है. मंगलवार को भी इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखा जा सकता है. इंडियन शेयर मार्केट पहले से ही गिरावट के दौर का सामना कर रहा है. ऐसे में टैरिफ लगने के बाद बाजार में और भी उथल पुथल देखने को मिल सकती है.