ISIS के खूंखार आतंकी अबू खदीजा के खात्मे का Video आया सामने, व्हाइट हाउस ने किया शेयर, ट्रंप ने लिया मार गिराने का क्रेडिट
US Missile Strike Took Down ISIS Leader Abu Khadijah Video: अबू खदीजा की मौत से ISIS की क्षेत्रीय गतिविधियों को बड़ा नुकसान होगा.
US Missile Strike Took Down ISIS Leader Abu Khadijah Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ISIS के खूंखार आतंकी अबू खदीजा की मौत का क्रेडिट लिया. उन्होंने बताया कि संयुक्त ऑपरेशन के तहत अमेरिका ने आतंकी को मामर गिराया. इस ऑपरेशन में अमेरिकी और इराकी सेनाओं ने मिलकर काम किया था. यह ऑपरेशन गुरुवार रात को इराक के अल-अनबर प्रांत में हुआ था, और शुक्रवार को पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इसकी पुष्टि की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लिया आतंकवादी को मार गिराने का क्रेडिट
इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट किया और कहा, "आज इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार दिया गया. उसे हमारे साहसी सैनिकों द्वारा सख्ती से ढूंढकर मारा गया. उसका कष्टपूर्ण जीवन समाप्त कर दिया गया, साथ ही एक और ISIS सदस्य भी मारा गया. यह सब इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के साथ मिलकर किया गया. शांति के लिए ताकत!"
अबू खदीजा क्यों था खतरनाक?
अबू खदीजा को ISIS के सबसे वरिष्ठ निर्णय लेने वाले शरीर का अमीर माना जाता था. वह ISIS के ग्लोबल ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स और योजना बनाने का जिम्मेदार था और इसके वित्तीय मामलों को भी नियंत्रित करता था. उसकी हत्या ISIS के संगठन को कमजोर करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.
Also Read
- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का किसने चुराया टायर? हवा में हुआ गायब, लाहौर में एक पहिए पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
- 43 देशों के नागरिक नहीं कर पाएंगे अमेरिका की यात्रा, डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम! पड़ोसी PAK भी शामिल
- 214 को जिंदा फांसी पर लटका दिया, पाकिस्तान ने नहीं मानी बात तो बलूच के लड़ाकों ने कर दिया कांड?