US Missile Strike Took Down ISIS Leader Abu Khadijah Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ISIS के खूंखार आतंकी अबू खदीजा की मौत का क्रेडिट लिया. उन्होंने बताया कि संयुक्त ऑपरेशन के तहत अमेरिका ने आतंकी को मामर गिराया. इस ऑपरेशन में अमेरिकी और इराकी सेनाओं ने मिलकर काम किया था. यह ऑपरेशन गुरुवार रात को इराक के अल-अनबर प्रांत में हुआ था, और शुक्रवार को पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इसकी पुष्टि की.
Also Read
- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का किसने चुराया टायर? हवा में हुआ गायब, लाहौर में एक पहिए पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
- 43 देशों के नागरिक नहीं कर पाएंगे अमेरिका की यात्रा, डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम! पड़ोसी PAK भी शामिल
- 214 को जिंदा फांसी पर लटका दिया, पाकिस्तान ने नहीं मानी बात तो बलूच के लड़ाकों ने कर दिया कांड?
CENTCOM Forces Kill ISIS Chief of Global Operations Who Also Served as ISIS #2
— U.S. Central Command (@CENTCOM) March 15, 2025
On March 13, U.S. Central Command forces, in cooperation with Iraqi Intelligence and Security Forces, conducted a precision airstrike in Al Anbar Province, Iraq, that killed the Global ISIS #2 leader,… pic.twitter.com/rWeEoUY7Lw
अबू खदीजा, जिसका असली नाम अब्दुल्ला मकी मुसलिह अल-रुफाई था. वह ISIS के इराक और सीरिया शाखा का प्रमुख था और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था. अबू खदीजा की मौत को ISIS के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह संगठन के कई महत्वपूर्ण निर्णयों और योजनाओं का हिस्सा था.
व्हाइट हाउस ने इस ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "राष्ट्रपति ट्रंप ने लक्षित हमले में ISIS नेता को समाप्त किया." इस वीडियो में अमेरिकी और इराकी सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई दिखाई गई, जिसके तहत ISIS के इस शीर्ष नेता को ढेर किया गया.
🇺🇸CAUGHT ON VIDEO: President Trump Terminates ISIS Leader in Targeted Strike pic.twitter.com/2tr5QQOGEk
— The White House (@WhiteHouse) March 15, 2025
इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट किया और कहा, "आज इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार दिया गया. उसे हमारे साहसी सैनिकों द्वारा सख्ती से ढूंढकर मारा गया. उसका कष्टपूर्ण जीवन समाप्त कर दिया गया, साथ ही एक और ISIS सदस्य भी मारा गया. यह सब इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के साथ मिलकर किया गया. शांति के लिए ताकत!"
अबू खदीजा को ISIS के सबसे वरिष्ठ निर्णय लेने वाले शरीर का अमीर माना जाता था. वह ISIS के ग्लोबल ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स और योजना बनाने का जिम्मेदार था और इसके वित्तीय मामलों को भी नियंत्रित करता था. उसकी हत्या ISIS के संगठन को कमजोर करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.