menu-icon
India Daily

ISIS के खूंखार आतंकी अबू खदीजा के खात्मे का Video आया सामने, व्हाइट हाउस ने किया शेयर, ट्रंप ने लिया मार गिराने का क्रेडिट

US Missile Strike Took Down ISIS Leader Abu Khadijah Video: अबू खदीजा की मौत से ISIS की क्षेत्रीय गतिविधियों को बड़ा नुकसान होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Donald Trump takes credit of Killing Abu Khadijah US Missile Strike Took Down ISIS Leader white hous
Courtesy: Social Media

US Missile Strike Took Down ISIS Leader Abu Khadijah Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ISIS के खूंखार आतंकी अबू खदीजा की मौत का क्रेडिट लिया. उन्होंने बताया कि संयुक्त ऑपरेशन के तहत अमेरिका ने आतंकी को मामर गिराया. इस ऑपरेशन में अमेरिकी और इराकी सेनाओं ने मिलकर काम किया था. यह ऑपरेशन गुरुवार रात को इराक के अल-अनबर प्रांत में हुआ था, और शुक्रवार को पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इसकी पुष्टि की.

अबू खदीजा, जिसका असली नाम अब्दुल्ला मकी मुसलिह अल-रुफाई था. वह ISIS के इराक और सीरिया शाखा का प्रमुख था और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था. अबू खदीजा की मौत को ISIS के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह संगठन के कई महत्वपूर्ण निर्णयों और योजनाओं का हिस्सा था.

व्हाइट हाउस ने शेयर किया  अबू खदीजा के खात्मे का Video

व्हाइट हाउस ने इस ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "राष्ट्रपति ट्रंप ने लक्षित हमले में ISIS नेता को समाप्त किया." इस वीडियो में अमेरिकी और इराकी सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई दिखाई गई, जिसके तहत ISIS के इस शीर्ष नेता को ढेर किया गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लिया आतंकवादी को मार गिराने का क्रेडिट

इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट किया और कहा, "आज इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार दिया गया. उसे हमारे साहसी सैनिकों द्वारा सख्ती से ढूंढकर मारा गया. उसका कष्टपूर्ण जीवन समाप्त कर दिया गया, साथ ही एक और ISIS सदस्य भी मारा गया. यह सब इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार के साथ मिलकर किया गया. शांति के लिए ताकत!"

अबू खदीजा क्यों था खतरनाक?

अबू खदीजा को ISIS के सबसे वरिष्ठ निर्णय लेने वाले शरीर का अमीर माना जाता था. वह ISIS के ग्लोबल ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स और योजना बनाने का जिम्मेदार था और इसके वित्तीय मामलों को भी नियंत्रित करता था. उसकी हत्या ISIS के संगठन को कमजोर करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.