Washington DC: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए एक आठ-सूत्रीय गैर-टैरिफ धोखाधड़ी सूची जारी की है. यह कदम ऐसे वक्त में आया है जब ट्रंप ने हाल ही में चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए 90 दिन के टैरिफ विराम का ऐलान किया है. ट्रंप का साफ कहना है कि जो देश इन धोखाधड़ी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके साथ अमेरिका के राजनयिक और व्यापारिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है.
किस पर है ट्रंप का निशाना?
बता दें कि ट्रंप की इस वॉर्निंग में मुद्रा हेरफेर, डंपिंग, निर्यात सब्सिडी, फर्जीवाड़ा और बौद्धिक संपदा की चोरी जैसे मुद्दों को उठाया गया है. उन्होंने वैट (VAT) सिस्टम पर भी नाराजगी जताई, जो उनके मुताबिक एक तरह की छुपी हुई टैरिफ है. ट्रंप ने पुराने तंज को दोहराते हुए जापान के 'बॉलिंग बॉल टेस्ट' को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''वे 20 फीट की ऊंचाई से एक बॉलिंग बॉल को कार के हुड पर गिराते हैं. अगर यह डेंट करता है, तो कार योग्य नहीं है. यह भयानक है.''
चीन के लिए अलग रवैया
जहां बाकी देशों को 90 दिन की राहत दी गई है, वहीं ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया. बीजिंग की जवाबी कार्रवाई के बाद यह 145% तक पहुंच गया, जिससे अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और भी गरम हो गया.
गैर-टैरिफ धोखाधड़ी की ट्रंप लिस्ट-
NON-TARIFF CHEATING:
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) April 20, 2025
1. Currency Manipulation
2. VATs which act as tariffs and export subsidies
3. Dumping Below Cost
4. Export Subsidies and Other Govt. Subsidies
5. Protective Agricultural Standards (e.g., no genetically engineered corn in EU)
6. Protective Technical Standards…