Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है. ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा, ''हम रूस से बात कर रहे हैं. हम चाहेंगे कि वे रुकें. मुझे यह पसंद नहीं है कि वे लगातार बमबारी करें और हर हफ्ते हजारों युवा मारे जाएं.''
जेलेंस्की की अमेरिका से नाराजगी
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस द्वारा युद्ध विराम प्रस्ताव ठुकराने के बाद अमेरिका से कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की है. उन्होंने कहा, ''हम संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. अब तक, कोई जवाब नहीं आया है.'' जेलेंस्की का कहना है कि उनका देश पहले ही बिना शर्त 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए ट्रंप के प्रस्ताव को मान चुका है.
मैक्रोन का कड़ा रुख
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने भी रूस की आलोचना की और कहा कि यदि रूस युद्ध रोकने से इंकार करता है, तो उस पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ''रूस नागरिकों के लिए कोई सम्मान नहीं दिखा रहा और नई तीव्रता से हमले कर रहा है. युद्ध को जल्द से जल्द रोका जाना चाहिए.''
बढ़ते रूसी हमले और यूक्रेन की हालत
हाल के दिनों में रूस ने मिसाइल और ड्रोन से यूक्रेन पर भीषण हमले किए हैं. कीव में दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हुए. यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने बताया कि देशभर में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से 'बड़े पैमाने पर हमला' हुआ है.