menu-icon
India Daily

ट्रंप ने शुरू किया भारतीय प्रवासियों को वापस भेजना, C-17 सैन्य विमान से भेजे जा रहे भारतीय

सोमवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान ने भारतीय प्रवासियों को भारत के लिए रवाना किया. यह जानकारी रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के संदर्भ में दी है. डोनाल्ड ट्रंप के वॉइट हाउस में लौटने के बाद यह भारत में पहला निर्वासन है, जो अवैध आप्रवासन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump
Courtesy: sm

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी क्रम में सोमवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ.

बता दें कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में अनधिकृत रूप से रह रहे अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सी-17 सैन्य विमान में कई भारतीय प्रवासियों को भारत भेजा गया है. हालांकि, विमान को गंतव्य तक पहुंचने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे.

अमेरिका से भारतीयों का बड़े पैमाने पर निर्वासन

वहीं बताते चले कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन अभियान को अंजाम देने का वादा किया था. अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने 1.5 मिलियन अवैध अप्रवासियों की पहचान की है, जिनमें से करीब 18,000 भारतीय नागरिक शामिल हैं. 

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सोमवार को रवाना हुए विमान में कितने भारतीय प्रवासी सवार थे. बता दें कि प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में अमेरिका में लगभग 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं. यह संख्या मैक्सिको और अल सल्वाडोर के बाद तीसरे स्थान पर आती है.

भारत सरकार की प्रतिक्रिया

भारत सरकार पहले भी स्पष्ट कर चुकी है कि वह अवैध प्रवासियों की वैध वापसी के लिए हमेशा तैयार है. पिछले महीने जब अमेरिका से संभावित निर्वासन को लेकर सवाल उठे, तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत इस प्रक्रिया पर काम कर रहा है. जयशंकर ने कहा था, 'हर देश के साथ और अमेरिका कोई अपवाद नहीं है, हमने हमेशा कहा है कि यदि कोई भारतीय नागरिक वहां अवैध रूप से रह रहा है और यदि हमें यह पुष्टि हो जाती है कि वे भारतीय हैं, तो हम उनकी वैध वापसी के लिए तैयार हैं.'

ट्रंप-मोदी के बीच बातचीत

जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी को लेकर सही कदम उठाएंगे. यह बयान दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई वार्ता के बाद आया था, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी.

अन्य देशों के नागरिकों का भी हो रहा निर्वासन

पेंटागन ने टेक्सास और कैलिफोर्निया में हिरासत में लिए गए 5,000 से अधिक अप्रवासियों को उनके देश भेजने के लिए सैन्य विमानों का उपयोग करना शुरू कर दिया है. अब तक, अमेरिकी प्रशासन ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास के प्रवासियों को भी उनके देश वापस भेज चुका है.

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इस बीच, भारतीय प्रवासियों का निर्वासन भी शुरू हो गया है. भारत सरकार ने इस मामले पर संयमित रुख अपनाया है और कहा है कि वह अवैध भारतीय नागरिकों की वैध वापसी सुनिश्चित करेगी. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और स्पष्टता आने की संभावना है.