कांग्रेस में हंगामे के बीच ट्रंप का भाषण, रिपब्लिकन-डेमोक्रेट में टकराव

राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान डेमोक्रेट्स द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने पर रिपब्लिकन सदस्यों ने 'यूएसए, यूएसए' के नारे लगाए. इस बीच, एक डेमोक्रेट ने एक विवादास्पद बोर्ड पकड़ा, जिसे एक रिपब्लिकन ने फेंक दिया. स्पीकर ने अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी.

Social Media

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अमेरिका को फिर से 'महान राष्ट्र' बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले 43 दिनों में हुई त्वरित कार्रवाई की सराहना की और इसे 'अमेरिका के स्वर्ण युग' की शुरुआत करार दिया.

यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान, ज़ेलेंस्की तैयार बातचीत के लिए

आपको बता दें कि अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "ज़ेलेंस्की ने संकेत दिया है कि वे शांति वार्ता के लिए तैयार हैं." यह बयान वैश्विक राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे सकता है.

संसद में हंगामा, डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स में टकराव

वहीं ट्रंप के भाषण के दौरान डेमोक्रेट्स ने विरोध जताया, जिसके जवाब में रिपब्लिकन सांसदों ने 'यूएसए, यूएसए' के नारे लगाए. इस दौरान एक डेमोक्रेटिक सांसद ने 'यह सामान्य नहीं है' लिखा हुआ बोर्ड लहराया, जिसे एक रिपब्लिकन ने पकड़कर फेंक दिया. स्थिति बिगड़ते देख स्पीकर माइक जॉनसन ने चेतावनी दी कि अगर व्यवस्था न बनी तो सार्जेंट एट आर्म्स को हस्तक्षेप करना पड़ेगा, जिसके बाद प्रतिनिधि अल ग्रीन को हटा दिया गया.

अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर ट्रंप का जोर

बताते चले कि कांग्रेसी ज़ैक नन ने ट्रंप के भाषण की प्रशंसा करते हुए उनके ऊर्जा स्वतंत्रता, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक सुधार के प्रयासों को सराहा. उन्होंने कहा कि ट्रंप का 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, करों में कटौती करेगा और संघीय खर्च को नियंत्रित रखेगा.

अमेरिका को फिर से शक्तिशाली बनाने का संकल्प

हालांकि, ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि 'अमेरिका वापस आ गया है' और उनकी सरकार हर क्षेत्र में अमेरिका को पहले रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन की नीतियां अमेरिकी कार्यबल को मजबूत करेंगी और देश को वैश्विक शक्ति बनाएंगी.