IPL 2025

Trump Speaks To Carney: अमेरिका-कनाडा संबंधों पर ट्रंप-कार्नी की चर्चा, कई अहम मुद्दों पर सहमति

Donald Trump Speaks To Mark Carney: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शुक्रवार को टैरिफ और ट्रंप के कनाडा को अपने में शामिल करने के प्रयासों पर बढ़ते तनाव के बीच फोन पर चर्चा की.

Social Media

US-Canada Relations: अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार तनाव और संप्रभुता को लेकर जारी विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बातचीत हुई.

ट्रंप बोले - 'हम कई मुद्दों पर सहमत हुए'

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस बातचीत को 'बेहद उत्पादक' करार देते हुए कहा, ''हमने कई मुद्दों पर सहमति बनाई है. कनाडा के आगामी चुनाव के तुरंत बाद हम बैठक करेंगे, जिससे दोनों देशों के लिए बेहतरीन नतीजे मिलेंगे.'' यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब अमेरिका ने कनाडा से ऑटोमोबाइल आयात पर 25% टैरिफ लगा दिया है, जिससे कनाडाई अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ने की आशंका है.

कनाडा-अमेरिका व्यापार संबंधों में बढ़ता तनाव

बता दें कि कनाडा का 75% से अधिक निर्यात अमेरिका जाता है और ऑटोमोबाइल सेक्टर दूसरा सबसे बड़ा निर्यात उद्योग है. टैरिफ बढ़ने से आपूर्ति श्रृंखलाएं प्रभावित हो रही हैं और कनाडाई उद्योगों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

कार्नी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

वहीं 14 मार्च को पद संभालने के बाद यह पहली बार था जब कार्नी और ट्रंप के बीच सीधा संवाद हुआ. कनाडाई प्रधानमंत्री ने अमेरिकी टैरिफ नीतियों पर नाराजगी जताई और कहा कि कनाडा अपनी अर्थव्यवस्था को अमेरिका पर निर्भरता से मुक्त करने के लिए कदम उठाएगा. इसके जवाब में कनाडा ने ऑटो उद्योग बचाने के लिए $1.4 बिलियन का रणनीतिक कोष बनाया है और व्यापार को नए बाजारों में मोड़ने की योजना बनाई है.

क्या दोनों देश व्यापार युद्ध के कगार पर?

बहरहाल, ट्रंप की सरकार ने 2 अप्रैल से कनाडाई उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे समेत कई राजनेताओं ने ट्रंप की व्यापार नीतियों की आलोचना की और अमेरिका-कनाडा संबंधों को स्थिर बनाए रखने की अपील की.