'शांति के लिए तैयार होने पर वह वापस आ सकते हैं', गुस्से में व्हाइट हाउस छोड़कर भागे जेलेंस्की को ट्रंप का संदेश
Donald Trump and Zelensky Meeting: जेलेंस्की ने वेंस के खिलाफ जवाबी हमला करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अमेरिकी लोगों और राष्ट्रपति के प्रति अपनी प्रशंसा "कई बार" व्यक्त की है.
Donald Trump and Zelensky Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप से खनिज डील को लेकर समझौता करने पहुंचे थे. लेकिन उनके पहुंचते ही दोनों नेताओं में तीखी बहस हो गई. बहस के बाद जेलेंस्की डील साइन किए बगैर व्हाइट हाउस छोड़कर वापस चले गए. डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की ने उनका सम्मान नहीं किया. ट्रंप ने शांति की वकालत करते हुए कहा, "जेलेंस्की जब शांति के लिए तैयार हो जाएं तो वह वापस आ सकते हैं."
ओवल ऑफिस से जेलेंस्की के जल्दी चले जाने के बाद ओवल ऑफिस में तीखी नोकझोंक की खबरें सामने आई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रम्प ने अचानक बातचीत बीच में ही रोक दी और कथित तौर पर जेलेंस्की पर "अपमानजनक" होने का आरोप लगाया. इस नोकझोंक के चलते खनिज सौदे पर साइन नहीं हो सका.
ट्रंप बोले शांति के लिए तैयार होने पर आ सकते हैं जेलेंस्की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मु्द्दे पर अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई. बहुत सी बातें निकलकर सामने आईं जो इस तरह के दबाव में बातचीत के बिना कभी नहीं समझा जा सकता था. यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है, और मैंने निर्धारित किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका के शामिल होने पर शांति के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है. हमें लाभ नहीं, शांति चाहिए."
ट्रंप ने आगे लिखा- "उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया है. वह शांति के लिए तैयार होने पर दोबारा आ सकते हैं."
ट्रम्प ने कहा, "आपके लोग बहुत बहादुर हैं, लेकिन या तो आप समझौता करेंगे या फिर हम बाहर हो जाएंगे, और अगर हम बाहर हो गए, तो आप लड़ेंगे. मुझे नहीं लगता कि यह सुंदर होने जा रहा है, लेकिन आप लड़ेंगे, लेकिन आपके पास कार्ड नहीं हैं."
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खनिज समझौते को अंतिम रूप देने वाले थे. लेकिन ट्रंप और उनकी मुलाकात सार्थक नहीं रही. अमेरिका और यूक्रेन के बीच होने वाले इस समझौते से रूस से चल रही जंग भी खत्म होने के आसार लग रहे हैं.
45 मिनट की बैठक के अंतिम 10 मिनट ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और ज़ेलेंस्की के बीच टकराव में बदल गए, जिन्होंने रूसी कूटनीतिक ईमानदारी पर संदेह व्यक्त किया.