Donald Trump on Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने वही कर रहे हैं जो कोई भी करता. ट्रंप की यह कमेंट यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमले को लेकर था. बुधवार की रात रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल बरसाईं थी. इस मिसाइल हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इससे पहले अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने ऐलान किया था कि उसने कीव से खुफिया जानकारियां साझा करना बंद कर दी है.
पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता देना बंद करने का फायदा रूस उठा रहा है? इस जवाब में ट्रंप ने कहा, "वास्तव में मुझे लगता है कि वह वही कर रहा है जो कोई भी अन्य कर रहा होगा."
ट्रंप के बदलते सुर
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन की तुलना में रूस के साथ काम करना आसान गता है. पुकिन युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे यूक्रेन के साथ काम करना अधिक मुश्किल लग रहा है. शांति समझौता करने के मामले में, रूस के साथ काम करना आसान हो सकता है.
ट्रम्प ने यूक्रेन पर हाल ही में हुए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा, "हम रूस के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं. लेकिन अभी, वे यूक्रेन पर बमबारी कर रहे हैं.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह रूस पर नए प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस-यूक्रेन के बीच जब तक युद्ध समाप्त नहीं हो जाता और शांति स्थापित नहीं हो जाती तब तक वह मॉस्को पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. अब ट्रंप ने यह कहा कि रूस वही कर रहा है जो हर कोई करता. ऐसे में इस बात को समझना मुश्किल है कि ट्रंप किस तरफ खड़े हैं.