menu-icon
India Daily

'यह आसान नहीं लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा', दुनिया को टैरिफ वॉर में झोंकने वाले ट्रंप की भविष्यवाणी, चीन पर साधा निशाना

ट्रंप ने कहा कि यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं होगा लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा और हम अमेरिका को फिर से महान देश बनाएंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि ट्रैरिफ वॉर में चीन को अमेरिका से ज्यादा नुकसान हुआ है. टैरिफ लागू करने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार के क्रैश करने और वैश्विक मंदी की आशंका को लेकर उन्होंने दावा किया कि उनके देश के साथ बीजिंग और अन्य देशों ने बेहद बुरा व्यवहार किया है.

चीन को अमेरिका से कहीं ज्यादा नुकसान 

ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'चीन को अमेरिका से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने और कई देशों ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया. हम गूंगे और असहाय रहे लेकिन अब और नहीं.'

ट्रंप ने कहा कि यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं होगा लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा और हम अमेरिका को फिर से महान देश बनाएंगे.

अमेरिका-चीन में छिड़ा ट्रैरिफ वॉर

बता दें कि अमेरिका ने चीन से आयातित वस्तुओं पर 37% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, बदले में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 37% टैरिफ लगाने की घोषणा की है.