menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बनाई अप्रवासियों की लिस्ट, अब 487 लोगों को भेजेगा वापस

अमेरिका से 600 भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है, जिनमें से 104 पहले ही C-17 मिलिट्री विमान से अमृतसर पहुंचे. बाकी को जल्द लाया जाएगा. पुरुषों और महिलाओं को हथकड़ियों में जकड़कर भेजने की तस्वीरों से आक्रोश बढ़ा. 487 को निर्वासन आदेश मिला था, 203 हाल ही में पकड़े गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
US Deportation Row
Courtesy: Twitter

US Deportation Row: अमेरिका से और 600 भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा जा रहा है. इनमें से 104 भारतीयों को पहले ही एक C-17 मिलिट्री विमान से अमृतसर भेज दिया गया है, जबकि बाकी लोगों को जल्द ही वापस लाया जाएगा. लेकिन इस दौरान महिलाओं और पुरुषों को जंजीरों और हथकड़ियों में जकड़कर भेजने की तस्वीरें सामने आईं, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया.  

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने कुछ समय पहले ही भारत को बताया था कि 487 भारतीय नागरिकों को अंतिम निर्वासन आदेश (Final Removal Order) जारी किया गया है. इसके अलावा, पिछले महीने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर छापेमारी के दौरान 203 और भारतीयों को पकड़ा गया.

इनमें से 104 लोगों को बुधवार को C-17 सैन्य विमान से अमृतसर भेज दिया गया,जबकि बाकी 99 लोगों में से 96 की भारतीय नागरिकता की पुष्टि हो गई है और उन्हें जल्द ही वापस भेजा जाएगा. कुल मिलाकर, 586 भारतीयों को देश वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

भारत की सख्त प्रतिक्रिया

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने अमेरिका के सामने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है. उन्होंने कहा, 'हम अमेरिका के साथ लगातार इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं और हमने उन्हें साफ कर दिया है कि निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए.'

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) विभाग ने दावा किया है कि निर्वासित महिलाओं और बच्चों को बेड़ियों में नहीं बांधा जाता. लेकिन कई महिलाओं ने खुद मीडिया को बताया कि उन्हें 40 घंटे की लंबी उड़ान के दौरान जंजीरों में रखा गया और बाथरूम इस्तेमाल करने में भी परेशानी हुई.

संसद में भी उठा मुद्दा

इस मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा और इसे भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार बताया. 

भारत क्यों भेजे जा रहे हैं अवैध अप्रवासी?

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अवैध प्रवास को बढ़ावा देने वाले गिरोह असली अपराधी हैं. ये गिरोह भोले-भाले लोगों को गुमराह कर लाखों रुपये ऐंठते हैं और उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका भेजते हैं. उन्होंने कहा,  'हमें इस पूरे नेटवर्क को तोड़ना होगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.'

क्या और भारतीयों को भेजा जाएगा वापस?

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अमेरिका में अभी भी कई भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं और अगले कुछ महीनों में और भी डिपोर्टेशन फ्लाइट्स हो सकती हैं. हालांकि, भारत तभी किसी को स्वीकार करेगा जब उनकी भारतीय नागरिकता की पुष्टि हो जाएगी.