menu-icon
India Daily

भारतीयों के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, जय भट्टाचार्य को बना सकते हैं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का निदेशक

भारतीय मूल के जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अगले निदेशक के रूप में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. जय भट्टाचार्य कोलकाता में जन्मे और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित चिकित्सक और अर्थशास्त्री हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Jay Bhattacharya is Donald Trump’s top pick to head NIH
भारतीय मूल के जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अगले निदेशक के रूप में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. जय भट्टाचार्य कोलकाता में जन्मे और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित चिकित्सक और अर्थशास्त्री हैं.
ट्रंप के पसंदीदा कैंडिडेटमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जय भट्टाचार्य ने इस हफ्ते रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर से मुलाकात की, जिन्हें ट्रंप ने स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है. इस मुलाकात में भट्टाचार्य ने NIH के पुनर्गठन के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे केनेडी काफी प्रभावित हुए. भट्टाचार्य ने NIH के कार्यों में सुधार और इसके शोध कार्यों के लिए अधिक धन आवंटित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.क्या है NIH NIH, जो बायोमेडिकल शोध पर नजर रखता है, वर्तमान में कई शोध अनुदान प्रदान करता है और क्लिनिकल परीक्षणों का संचालन करता है. भट्टाचार्य ने NIH के प्रशासन में सुधार की आवश्यकता की बात की और इसके कुछ सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारियों के प्रभाव को कम करने की बात भी की. उनका मानना है कि संस्थान को और अधिक नवाचार-आधारित शोध को प्रोत्साहित करना चाहिए. इसलिए, उनका प्रस्ताव NIH के प्रबंधन को आधुनिक और प्रभावी बनाने का है ताकि यह बेहतर तरीके से चिकित्सा अनुसंधान और दवाइयों के विकास में योगदान कर सके.अभी अंतिम मुहर लगनी बाकीहालांकि, ट्रंप के ट्रांजिशन टीम से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, फिर भी यह माना जा रहा है कि ट्रंप अंतिम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप की टीम ने इस पद के लिए अन्य संभावित उम्मीदवारों पर भी विचार किया है. इससे यह संकेत मिलता है कि भट्टाचार्य के नाम पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है.जय भट्टाचार्य की भूमिका और योगदानजय भट्टाचार्य, जो स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर और नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च में अनुसंधान सहयोगी हैं, को स्वास्थ्य नीति और आर्थिक अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. वे स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग के निदेशक भी हैं. भट्टाचार्य की शिक्षा और अनुभव उन्हें NIH के निदेशक पद के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार बनाते हैं.