menu-icon
India Daily

‘मैं अगला पोप बनना चाहूंगा…’ ट्रम्प के मजाक ने दुनिया में छेड़ दी बहस

Donald Trump Pope: पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को पोप बनाने की इच्छा जाहिर की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Donald Trump Pope

Donald Trump Pope: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भाग लिया था. अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ही ट्रंप ने नए पोप को चुनने को लेकर मजाक किया. जब उनसे पूछा गया कि कैथोलिक चर्च का नेतृत्व कौन कर सकता है तो उन्हें मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वो पोप बनाना चाहेंगे. 

इसके बाद उन्होंने पोप फ्रांसिस के संभावित उत्तराधिकारियों के बारे में गंभीरता से बात की. उन्होंने कहा कि उनका कोई बहुत ज्यादा पसंदीदा तो नहीं है लेकिन न्यूयॉर्क के आर्कबिशप कार्डिनल टिमोथी डोलन इस पद के लिए सही हो सकते हैं. 

राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत: 

उन्होंने कहा कि नहीं उन्हें नहीं पता है और उनकी कोई पसंद नहीं है. लेकिन उनके पास  कार्डिनल है जो न्यूयॉर्क से हैं और इस पद के लिए सही भी रहेंगे. ऐसे में देखते हैं कि क्या होता है. ट्रंप ने संकेत देते हुए कहा कि रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स के लिए एक सुझाव के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया.

ग्राहम ने मंगलवार को पोस्ट किया था कि वो यह सुनकर काफी खुश हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप के विचार उन्हें लेकर काफी ओपन हैं. लेकिन पोप कॉन्क्लेव और कैथोलिक विश्वासियों को इस बारे में खुले दिमाग से सोचना चाहिए. 

ट्रंप की टिप्पणी पर लोगों के रिएक्शन:

ट्रंप की टिप्पणी को लेकर ऑनलाइन लोगों के कई रिएक्शन देखे जा रहे हैं. कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया. वहीं, कुछ लोगों ने उनकी फोटो को एडिट किया है जिसमें वो  पोपली पोशाक पहने हैं. वहीं, कोई लोगों ने विरोध व्यक्त किया और उनकी टिप्पणी का विरोध किया. कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि अच्छी खबर यह है कि वह अब राष्ट्रपति नहीं रहेंगे, बुरी खबर यह है कि वह पोप होंगे. 

वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि अगला धोखा आने वाला है: ट्रम्प साइन्ड कैथोलिक बाइबिल. कुछ लोगों ने उनकी प्राइवेट लाइफ की तरफ भी इशारा किया जिसमें उन्होंने कहा कि क्या पोप के आमतौर पर 3 अलग-अलग महिलाओं से 6 बच्चे होते हैं? लोल. इसके अलावा, रिपोर्टों में दावा किया गया है कि न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन को फ्रांसिस की जगह लेने की दौड़ में नहीं माना जा रहा है. अमेरिका से कभी कोई पोप नहीं रहा.