Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को वाशिंगटन डी.सी. के कैपिटल में USA के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिन्होंने दो गैर-लगातार कार्यकालों में सेवा की. ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति भी होंगे जिन पर आपराधिक आरोप साबित हो चुके हैं.
इस कार्यक्रम में दुनिया भर के फैमस लोग शामिल होंगे, जिसमें सेलिब्रिटीज और बिजनेस इंडस्टी के नेता शामिल होंगे. ये आयोजन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेगा. चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं कौन-कौनसी हस्तियां और कलाकार शामिल होने वाले हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ कार्यक्रम में कैरी अंडरवुड 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' गाना गाएंगी. ली ग्रीनवुड अपने पॉपुलर गाना 'गॉड ब्लेस द USA' का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ओपेरा गायक क्रिस्टोफर मैक्चियो राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करेंगे. इस कार्यक्रम में द विलेज पीपल भी शामिल होंगे. रास्कल फ्लैट्स ग्रुप 'कमांडर-इन-चीफ बॉल' में प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे. इसके अलावा, किड रॉक और बिली रे सायरस 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन रैली' में शामिल होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्रतिनिधिमंडल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया भी शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा, ब्रिटेन के नाइजील फरेज, फ्रांस के एरिक जेमूर और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.