ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% रेसिप्रोकल टैरिफ, कहा- फैसला लेना मुश्किल था

Trump Imposes Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को लिबरेशन डे के मौके पर अहम भाषण दिया है जिसमें उन्होंने अमेरिका के व्यापारिक हितों को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. 

Trump Imposes Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को लिबरेशन डे के मौके पर अहम भाषण दिया है जिसमें उन्होंने अमेरिका के व्यापारिक हितों को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. ट्रंप ने विदेशी देशों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिका पर आर्थिक शोषण हो रहा है और उनके लिए टैरिफ की घोषणा की है. उन्होंने कहा, "हमारे देश को लूटा गया, तबाह किया गया और अन्य देशों द्वारा शोषित किया गया."

ट्रंप ने अपने भाषण में कई देशों पर लगाए जा रहे टैरिफों के बारे में बताया। उन्होंने एक चार्ट भी दिकाया जिसमें चीन पर 34%, भारत पर 26%, यूरोपीय संघ पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24% और ताइवान पर 32% शुल्क लगाने की बात कही गई है। अमेरिका को काफी ज्यादा व्यापारिक घाटा हुआ था और अब इसे सुधारा जा रहा है.

ट्रंप ने घोषणा कर बताया है कि 2 अप्रैल 2025 का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि यह वही दिन है जब अमेरिकी इंडस्ट्री का रिकंस्ट्रक्शन हुआ और अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाने की दिशा में देश ने कदम बढ़ाया. उन्होंने यह भी कहा कि टैक्सपेयर्स से पिछले 50 सालों में ज्यादा शुल्क लिया गया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

शुल्क और उनके प्रभाव: 

ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% शुल्क लगता है, जबकि अन्य देशों में यह शुल्क बहुत ज्यादा है. उदाहरण देते हुए ट्रंप ने कहा कि थाईलैंड, भारत, वियतनाम और अन्य देशों के मोटरसाइकिल पर 60%, 70%, 75% तक शुल्क लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि यूरोपीय संघ अमेरिका से 10% से ज्यादा शुल्क लेता है और भारत 70% शुल्क वसूलता है. 

ट्रंप ने कहा, "यह फैसला बहुत मुश्किल है. प्रधानमंत्री मोदी अभी-अभी गए हैं. वो मेरे काफी अच्छे मित्र हैं.” साथ ही कहा कि वो दोस्त हैं लेकिन वो अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वो हमसे 52% का शुल्क लेते हैं. उन्हें समझना होगा कि अमेरिका ने उनसे सालों से लगभग न के बराबर ही शुल्क लिया है.