menu-icon
India Daily

Trump Iftar Party: ट्रंप का इफ्तार डिनर या सियासी चाल? व्हाइट हाउस में मुस्लिम नेताओं संग अहम बैठक

US President Host Ramadan Iftar Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने मुस्लिम-अमेरिकियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और रमजान के महत्व पर चर्चा की.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump Iftar Dinner
Courtesy: Social Media

Trump Iftar Dinner: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में वार्षिक इफ्तार डिनर की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी मुस्लिम समुदाय के समर्थन के लिए आभार जताया और रमजान की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में मुस्लिम-अमेरिकियों के रिकॉर्ड समर्थन की सराहना करते हुए कहा, ''शुरुआत में हमारा सफर थोड़ा धीमा था, लेकिन हमने साथ मिलकर आगे बढ़ने का काम किया. नवंबर में मुस्लिम समुदाय हमारे साथ था, और जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं आपके साथ रहूंगा.''

रमजान के महत्व पर ट्रंप की टिप्पणी

उन्होंने रमजान के उपवास और इफ्तार की परंपरा को सलाम करते हुए कहा, ''मुसलमान दिनभर उपवास रखते हैं, प्रार्थना करते हैं और फिर परिवार और दोस्तों के साथ इफ्तार कर ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. यह एक खूबसूरत परंपरा है और हम सभी पूरी दुनिया में शांति की कामना करते हैं.''

मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने की बात

वहीं ट्रंप ने अपने प्रशासन द्वारा मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने के प्रयासों पर भी जोर दिया. उन्होंने इजरायल-हमास संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका, मिस्र और कतर ने संघर्षविराम लाने के लिए कई प्रयास किए हैं.

व्हाइट हाउस में मजाकिया अंदाज में दिया संदेश

हालांकि, डिनर के दौरान ट्रंप ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ''आज रात हमारे पास इफ्तार डिनर है, मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा. अगर नहीं आया, तो शिकायत मत करना, क्योंकि आप अभी भी व्हाइट हाउस में हैं!''