डोनाल्ड ट्रंप मार डालेंगे? बुलेट प्रूफ जैकेट के भरोसे स्टॉर्मी डेनियल्स की जान! क्यों उठ रहे ऐसे सवाल
Donald Trump Hush Money Trial: पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जान का खतरा है. ऐसा इसलिए क्योंकि Hush Money Trial केस में गवाही के दौरान स्टॉर्मी को कोर्ट में बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए देखा गया. ये खुलासा स्टॉर्मी के वकील ने किया है.
Donald Trump Hush Money Trial: डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त रूप से पैसे देने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. इस केस में स्टॉर्मी डेनियल्स का केस लड़ने वाले वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल को डोनाल्ड ट्रंप से जान का खतरा है. उन्होंने ये भी कहा कि इसी वजह से कोर्ट में गवाही के दौरान स्टॉर्मी ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहना था. स्टॉर्मी के वकील क्लार्क ब्रूस्टर ने ये खुलासा किया है.
वकील के मुताबिक, स्टॉर्मी ऐसी जगह पर रहती हैं, जहां सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं हैं. स्टॉर्मी डेनियल्स अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं, इसलिए उन्होंने ट्रंप के खिलाफ गवाही देने से पहले बुलेटप्रूफ जैकेट पहना था और फिर कोर्ट गईं थीं. कहा जा रहा है कि स्टॉर्मी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में 7 घंटे तक गवाही दी है.
पिछले हफ्ते कोर्ट में गवाही देने गई थी
2016 में स्टॉर्मी और ट्रंप के बीच फिजिकल रिलेशन की खबर सामने आई थी. आरोप है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इस 'कांड' को छिपाने के लिए स्टॉर्मी को 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे. इसी मामले में पिछले हफ्ते स्टॉर्मी गवाही देने कोर्ट पहुंची थीं. अब स्टॉर्मी के वकील ने सीएनएन को बताया कि वे न्यूयॉर्क आने वाली सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं. कोर्ट पहुंचने तक वे हर दिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनती थी.
वकील ने ये भी कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि रविवार को आने से पहले वो रोते हुए सो गई थी. वे इस डर से परेशान थी कि कोई 'पागल' उनके साथ बहुत बुरा कर सकता है. संभवत: वकील का इशारा ट्रंप के समर्थकों की ओर था. ट्रंप के समर्थक कई बार हिंसक रहे हैं. 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुए हिंसा से ये साबित भी होता है.
गवाही में डेनियल्स ने क्या कहा था?
डेनियल्स ने ट्रंप के खिलाफ गवाही में कोर्ट से 2006 में होटल के सुइट में जो कुछ हुआ था, उसके बारे में विस्तार से बताया. बताया कि ट्रंप के बॉडीगार्ड्स ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के साथ डिनर के लिए अप्रोच किया, जिससे डेनियल्स ने इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया, क्योंकि एक मैग्जीन ने उन्हें भरोसा दिया कि अगर वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर पर जाती हैं, तो फिर कुछ बेहतरीन कहानी बन सकती है.
डेनियल्स के मुताबिक, ट्रंप से आखिरी मुलाकात 2011 में हुई थी. मेरी मां की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो सिंगल पैरेंट थीं. कोर्ट को बताया कि एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी. इससे काफी दिन पहले उन्होंने अपनी मां का घर छोड़ दिया था और फिर स्ट्रिप क्लब में काम करना शुरू कर दिया था.