menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेना जेलेंस्की को पड़ गया भारी, US ने रोकी रूस के खिलाफ जंग में दी जाने वाली सैन्य सहायता

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ओवल ऑफिस में एक तनावपूर्ण बैठक के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता पर "रोक" लगाने का आदेश दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Donald Trump halts military aid to Ukraine after clash with President Zelenskyy
Courtesy: Social Media

US halts military aid to Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. जेलेंस्की को ट्रंप से बहस करना भारी पड़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायतों पर रोक लगा दी है. सोमवार को एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह शांति चाहते हैं. इस लिए हमे यह सुनिश्चित करने के लिए हमें हमारे साझेदारों की भी प्रतिबद्धता चाहिए. हम यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायतों को रोक रहे हैं. हम इसकी समीक्षा भी करेंगे. और देखेंगे कि क्या रास्ता निकल सकता है. 

अभी नहीं आई यूक्रेन की प्रतिक्रिया

अमेरिका द्वारा सैन्य सहायता रोके जाने पर यूक्रेन की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस के बाद दोनों देशों के रिश्ते में खटास आ गई है. व्हाइट हाउस में ट्रंप से तीखी बहस करने के बाद जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे थे. ब्रिटने ने यूक्रेन को आर्थिक मदद दी. वहीं, बहस के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को आड़े हाथों लिया और उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने अमेरिका का सम्मान नहीं किया. 

सोमवार को ट्रम्प ने फिर से कहा कि जेलेंस्की को अमेरिकी समर्थन के लिए हमारा आभारी होना चाहिए. वहीं, जेलेंस्की ने इसके बाद कहा था कि युद्ध का अंत अभी दूर है. जेलेंस्की की इस टिप्पणी को ट्रंप ने बकवास और खराब बताया था और कहा था कि अमेरिका इसे और अधिक समय तक नहीं सहेगा. 

जब तक शांति नहीं तब तक मदद नहीं

यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद को रोकने की जानकारी देते हुए रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि जब तक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए प्रतिबद्धता नहीं दिखाते तब तक यह आदेश लागू रहने दिया जाए. ट्रंप भी स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक जेलेंस्की शांति के लिए प्रयास नहीं करते उन्हें सैन्य मदद नहीं दी जाएगी.