menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था वादा, सत्ता संभालते ही सबसे पहले करेंगे ये काम

डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के पहले दिन बड़े और विवादित कदम उठाने की योजना बनाई है. उनके वादे न केवल अमेरिका में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी दूरगामी प्रभाव डाल सकते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति, अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी "पहले दिन" की योजनाओं ने उनकी चुनावी मुहिम के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं. आइए जानें, सत्ता संभालने के पहले दिन क्या कदम उठाने की उन्होंने घोषणा की थी.

डिक्टेटर बनने का दावा, लेकिन सिर्फ पहले दिन

डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर 2023 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह "डिक्टेटर" की तरह काम करेंगे, लेकिन केवल अपने कार्यकाल के पहले दिन. उनका कहना था, "हम सीमा बंद करेंगे, और तेल उत्पादन शुरू करेंगे."

ट्रंप के मुताबिक, उनके कार्यकाल के पहले दिन उठाए जाने वाले कदमों की लिस्ट काफी लंबी है, जो संघीय सरकार, आव्रजन और विदेशी नीतियों में बदलाव पर केंद्रित होगी.

सबसे बड़ी निर्वासन योजना
ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान में वादा किया था कि वह "अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी अपराधियों की निर्वासन योजना" लॉन्च करेंगे.

लक्ष्य: अमेरिका में रह रहे 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई.
कैसे: राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सैन्य संसाधनों का उपयोग करने की योजना.
हालांकि, इस विशाल कार्यक्रम को लागू करने और वित्तपोषित करने का तरीका अभी स्पष्ट नहीं है.

'मुस्लिम बैन' की वापसी
2017 में लागू किए गए विवादास्पद "मुस्लिम बैन" को फिर से लागू करने की बात ट्रंप ने कही है. इस बैन के तहत मुस्लिम-बहुल देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया था.
ट्रंप ने इसे "आतंकियों को बाहर रखने" का हिस्सा बताया.

नागरिकता पर नए नियम
ट्रंप ने कहा कि उनका पहला कार्यकारी आदेश गैर-कानूनी प्रवासियों के बच्चों को नागरिकता प्रदान करने के मौजूदा नियमों को बदलने पर केंद्रित होगा.

वर्तमान नियम: संविधान का 14वां संशोधन किसी भी अमेरिकी भूमि पर जन्मे व्यक्ति को नागरिकता देता है.
ट्रंप का प्रस्ताव: गैर-कानूनी प्रवासियों के बच्चों के लिए इस अधिकार को समाप्त करना.

रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का वादा
ट्रंप ने कहा है कि वह सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे. उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से जल्दी ही बातचीत शुरू करने की बात कही है. ट्रंप की रणनीति यूक्रेन पर दबाव बनाकर समझौता कराने पर केंद्रित होगी.

चीन पर सख्त शुल्क लगाने की योजना
ट्रंप का लक्ष्य है कि विदेशी आय के संग्रह के लिए एक अलग रेवेन्यू सर्विस बनाई जाए. उन्होंने चीनी वस्तुओं पर 60% तक शुल्क लगाने की बात कही है. उनका मानना है कि यह घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा.

पहले दिन कितने आदेश?
ट्रंप के प्रशासन का पहला दिन 100 कार्यकारी आदेशों और 60 बड़े वादों के साथ शुरुआत करने की तैयारी में है. एक रिपब्लिकन सीनेटर ने इसे "आदेशों का बर्फीला तूफान" करार दिया है, जिसका उद्देश्य "सदमे और डर" पैदा करना है.